Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

महिलाओं युवाओं और श्रमिकों का मिल रहा भरपूर जन समर्थन,,,,लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के नेता जी कन्हैया लाल बाजारी ब्लॉक के हर वार्डो मे किया जनसंपर्क*

 रायपुर । रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने सोमवार को खमतराई ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में जाकर जनसंपर्क किया,खमतराई बाजार में सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की और बाजार में पहुंची महिलाओं को नारी न्याय गारंटी के बारे में विस्तार से बताया,खमतराई ब्लॉक के वीर शिवाजी वार्ड कन्हैयालाल बजारी वार्ड ठक्कर बापा वार्ड दानवीर भामाशाह वार्ड बाल गंगाधर तिलक वार्ड एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड रामकृष्ण परमहंस वार्ड में जनसंपर्क किया,जगह-जगह सभाएं भी की और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कांग्रेस का प्रचार किया और घर-घर जाकर कांग्रेस का पाम्प्लेट भी बाँटा,जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मजदूरों से भी मुलाकात की और उनको श्रमिक न्याय गारंटी के बारे में बताया,वार्डों में पहुंचे विकास उपाध्याय का महिलाओं ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया महिलाएं नारी न्याय गारंटी की घोषणा से काफी खुश थी महिलाओं ने इस घोषणा के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार भी व्यक्त किया साथ ही उन्होंने पूर्व में कांग्रेस की सरकार द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की भरपूर सराहना की एवं भेंट मुलाकात के दौरान जगह-जगह वार्

21 को नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप रायपुर में

 दिनांक 21अप्रैल को छग पावर लिफ्टिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में पहली बार नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन दत्तात्रेय मंदिर ब्रम्हपुरी पुरानी बस्ती  रायपुर में किया जा रहा है एसोसिएशन के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार और महासचिव लखपति सिंदूर ने बताया की इस प्रतियोगिता में देशभर के करीब 400 से अधिक खिलाड़ी आयेंगे जिसमे छग पुलिस महाराष्ट्र पुलिस रेलवे बीएसएनएल बीएसएफ सिविल सर्विसेज के करीब 200 खिलाड़ी भाग लेंगे इस प्रतियोगिता के साथ छग स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप डेड लिफ्ट की भी प्रतियोगिता होगी प्रतियोगिता में मुख्यरूप से नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन पावर लिफ्टिंग के अध्यक्ष रवि शर्मा भी दिल्ली से आ रहे है साथ में वेस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग के महासचिव सुभांगी क्रिस्ट भी मौजूद रहेगी प्रतियोगिता डेड लिफ्ट की होगी जिसमे महिला पुरुष  सब जूनियर जूनियर सीनियर और मास्टर 40 वर्ष से 100 वर्ष के खिलाड़ी होंगे प्रतियोगिता सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी प्रतियोगिता में सभी महिला पुरुष खिलाड़ी को आकर्षक टी शर्ट के साथ एक लाख से अधिक नगद राशि सभी खिताबधारी खिलाड़ी को मिलेगा

पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड में लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय का सघन जनसंपर्क , लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने जनता से वोट की अपील की

 रायपुर । कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने बताया कि पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 में  लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने विभिन्न क्षेत्रों का किया सघन जनसंपर्क , जिसमें लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने घर-घर जाकर वोट करने और कराने की अपील की। साथ ही कांग्रेस की पाँच न्याय पच्चीस गारंटी जिसमें नारी न्याय के अंतर्गत महालक्ष्मी योजना में प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को 8333/- प्रति महिना सीधे उनके खाते में पैसा ट्रांसफर, आधी आबादी, पूरा हक केन्द्र सरकार में नई भर्तियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, शक्ति का सम्मान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में केन्द्र का योगदान दोगुना, फसलों का दाम स्वामीनाथ आयोग के फॉर्मूला से तय होगा, किसान न्याय के अंतर्गत कृषि सामग्रीयों पर जीएसटी हटाया जाएगा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव, 30 दिन के भीतर भुगतान, एमएसपी को कानूनी दर्जा, किसान को जीएसटी से मुक्त करने, कृषि ऋण माफी आयोग की स्थापना, युवा न्याय अंतर्गत हर डिग्री और डिप्लोमाधारक को 1 लाख प्रतिवर्ष स्टाईपेंड के साथ, अप्रेंटिसशिप की गारंटी जिसमें 30 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती और पेपर ली

बृजमोहन ने जारी किया मोबाइल नंबर, लोकसभा क्षेत्र की जनता से मांगे सुझाव

 रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा संस्कृति मंत्री एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने  जनता से सतत संवाद बनाए रखने के लिए एक अभिनव प्रयोग किया है। उन्होंने एक मोबाइल नंबर जारी कर उसमे रायपुर लोकसभा क्षेत्र की तरक्की और समृद्धि के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल को एक विकासपरक सोच और जनभावनाओं की समझ रखने वाला राजनेता माना जाता है। यही वजह है कि पिछले 35सालों से लगातार 8 बार विधायक बन विधानसभा पहुंच रहे है और राज्य की तरक्की में अपना अमूल्य योगदान सुनिश्चित कर रहे हैं। भाजपा सरकार में भी पांच बार मंत्री भी रहे हैं। उन्हें जब भी जो विभाग की जिम्मेदारी मिलती है वे बखूबी निभाते हैं और अपनी छाप छोड़ जाते हैं।  इस बार भाजपा संगठन ने उन्हें रायपुर लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है। यहा भी बृजमोहन अग्रवाल पूरी तत्परता के साथ प्रचार में जुटे ही हैं साथ ही क्षेत्र की तरक्की के लिए अभी से योजना बनाने वे जुट गए हैं। उन्होंने एक मोबाइल नंबर जारी करते हुए जनता से सीधे सुझाव मांगे है। इस संबंध में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि  समस्याओं का समाधान और

हैदरी मस्जिद में सुबह 9,30 बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज

 रायपुर 10 अप्रैल| हैदरी मस्जिद मोमिनपारा में ईदुल फ़ित्र की नमाज़ कल 11 अप्रैल 2024 को सुबह अदा की जाएगी| हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शीआ अस्ना अशरी मोमिन जमाअत के मुतवल्ली हैदर अली ने बताया है कि पहली जमाअत सुबह 9:30 बजे तथा दूसरी जमाअत 10:30 बजे होगी| ईदुल फ़ित्र की नमाज़ मौलाना अल्हाज असग़र मेहदी साहब अदा कराएंगे|

डिस्टलरी के कर्मचारियों से भरी बस मुरूम खदान में गिरी, 11 कर्मचारियों की मौत , अनेक घायल

 भिलाई/रायपुर - कुम्हारी थाना क्षेत्रान्तर्गत आज रात लगभग 8 बजे केडिया डिस्टलरी कुम्हारी के वर्करों से भरी बस खपरी रोड पर स्थित मुरुम खदान में गिर गई, मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में अभी तक 11 कर्मचारियों की मौत होने की जानकारी मिली है, मृतकों में नौ पुरुष एवं दो महिलाएं शामिल है। बस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख  पोस्ट कर लिखा- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। मुख्यमंत्री ने जताया शोक  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा इस घटना पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने घायल कर्मचारी के इलाज का उचित प्रबंध किया गया है तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।* *घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान के पास हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है। बस में लग

सीतामढ़ी नानपुर से अपरहण बालिका को खोजने में प्रशासन नाकाम। पिरित परिवार को सुनने वाला कोई नहीं।

  सीतामढ़ी नानपुर से अपरहण बालिका को खोजने में प्रशासन नाकाम।   सीतामढ़ी नानपुर प्रखंड में क्राइम लागातार ऊपर उठ रहा है ताजा मामला नानपुर प्रखण्ड का है। यहा एक  बालिका का अपरहण हुआ। पिरित का  नाम गुलजबी परवीन है। जो दिनांक 10.03.2024 दिन रविवार को कोइली बाजार पर गई थी जिसको मोहम्मद मुमताज पिता मोहम्मद साबिर एवं उनके साथियों के द्वारा अपराहण कर लिया गया है।   जिसका FIR नानपुर थाना में पिरीत का भाई मो सालिक अंसारी पिता अजीजुल अंसारी ने किया तथा जल्द से जल्द पीरित को प्रशासन से खोजने की अपील किया। अपरहणकर्ता मो मुमताज़ नानपुर दक्षिणी पंचायत का निवासी है।  इंजिनियर क़मर अफ़ज़ल उर्फ राजू (यू प्रदेष अध्यक्ष अल्पसंख्यक एकता मंच बिहार) ने प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द दोषी पर कड़ी कार्यबाई करके पीरीत परिवार को इन्साफ दिया जाय। नहीं तो बड़े पैमाने पर विरोध किया जाएगा।

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue