Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

मैक के इंटीरियर डिजाइन छात्रों द्वारा पांडिचेरी का शैक्षिक दौरा

 महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज, रायपुर में इंटीरियर डिजाइन  विभाग के छात्रों के लिए पांडिचेरी के शैक्षिक दौरे का आयोजन किया। विभाग के 26 छात्रों  ने 2 सदस्यों के साथ दौरे में सक्रिय रूप से  भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न दर्शनीय स्थलों का दौरा किया और कला,  वास्तुकला और स्वदेशी लागों के साथ-साथ पांडिचेरी और इसके परिवेश की जीवित परंपराओं के बारे में बहुत कुछ सीखा।  काॅलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डाॅ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में यह रात्रा संपन्न हुआ एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा और एचओडी इंटीरियर डिजाइन विभाग आर्किटेक्ट प्रीति साहू ने शैक्षणिक दौरे का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रीति साहू ने छात्रों को उनकी सुरक्षित वापसी पर सामूहिक रूप बधाई दी और साथ ही छात्रों को आने वाले समय में इस तरह की शैक्षिक और साहसिक यात्राओं का विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने पांडिचेरी में प्रसिद्ध तमिल टाउन, फ्रेंच टाउन सहित विभिन्न वास्तुकला के अद्भुत स्थलों का दौरा किया और मंदिरों के साथ-साथ उनके वास्तुशिल्प चरित्रों को समझा, जो द्रविड़ वास्तुकला के सुंदर उदाहरण थे

भारतीय तकनीक के विकास से ही विकसित होगा भारत : कुलपति प्रो. झा

 भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई के साइंस अध्ययन विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी के अवसर पर स्वदेशी तकनीक- विकसित भारत@2047 विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. आयोजन के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रजनीकांत शर्मा-वैज्ञानिक-सी सेंट्रल वाटर बोर्ड, जलशक्ति मंत्रालय, रायपुर उपस्थित रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) ए.के. झा कुलपति ने की. अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पी. के. मिश्रा, कुलसचिव एवं प्रो. (डॉ.) सुशीलचंद्र तिवारी,  डायरेक्टर, यूनिवर्सिटी की गरिमामई उपस्थिति रही. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रजनीकांत शर्मा वाटर फूट प्रिंट के विषय में पीपीटी के माध्यम से बताया कि प्रतिदिन हम जितना पानी इस्तेमाल करते हैं उसका कुछ हिस्सा विजिबल वाटर यानि दिखाई देने वाला पानी होता है यानी कि वो हिस्सा, जो हम पीते हैं, नहाते हैं या कार, बर्तन या कपड़े धोने में इस्तेमाल करते हैं। जो कुछ भी हम खाते हैं या इस्तेमाल करते हैं, एक कप कॉफी से लेकर पूरे खाने तक, कपड़े जो हम पहनते हैं उनसे लेकर हमारे सेलफोन तक-सब कुछ बनाने में पानी की जरूरत

रायपुर शहर अंतर्गत ‘‘आईएनसी साथी रजिस्ट्रेशन अभियान’’ की हुई शुरूआत, हर वर्ग के व्यक्ति कांग्रेस पार्टी में लेंगे सदस्यता - विकास उपाध्याय*

 रायपुर । रायपुर पश्चिम पूर्व विधायक विकास उपाध्याय एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव विकास उपाध्याय ने कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही ‘‘आईएनसी साथी रजिस्ट्रेशन अभियान’’ को बूथ स्तर पर प्रारंभ करने इस कार्यक्रम के प्रभारी भूपेन्द्र रावत के साथ रायपुर शहर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। विकास उपाध्याय ने बताया कि इस अभियान से हर वर्ग के व्यक्ति कांग्रेस पार्टी में सदस्यता लेंगे एवं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़कर भारत राष्ट्र को नई दिशा की ओर ले जाने में सहयोगी भी बनेंगे। विकास उपाध्याय ने कहा कि ‘‘आईएनसी साथी लिंक http://incsaathi.com/’’ के जरिए होगा रजिस्ट्रेशन। आज पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीएसईबी गार्डन गुढ़ियारी से इस महत्वपूर्ण अभियान ‘‘आईएनसी साथी रजिस्ट्रेशन अभियान’’ की शुरूआत की। साथ ही कांग्रेस के समस्तजनों को ऊपर बताए लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस की विचारधारा के साथ आमजनों को जोड़ने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी भूपेन्द्र रावत, सीनियर कांग्रेसी श

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत चुनाव " *छतीसगढ़ सिंधी पंचायत चुनाव में अमर पारवानी के पैनल की ऐतिहासिक जीत* *महेश दरयानी बने अध्यक्ष*

 हाई वोल्टेज चुनाव जहाँ समाज के दो दिग्गज आमने सामने । छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत चुनाव आज अपना सही और सत्य परिणाम लेकर पूरे समाज को गौरान्वित कर रहा है। सिंधी समाज ने 17 साल के पुराने एकाधिकार को  समाप्त कर आज सर्वोपकार को चुना। सिंधी समाज ने युवा,निर्भीक  और मिलनसार महेश दरयानी को आज समाज का अध्यक्ष चुन लिया है। एक ओर  सभी संतो का आशीर्वाद,चेम्बर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी का कुशल नेतृत्व , श्री आसुदाराम वाधवानी जी एवम सभी बड़ो का आशीर्वाद ,महेश रोहरा का जोश,बलराम भैया का समर्पण व सभी सिंधी परिवारो का प्यार व साथ जीत का कारण बना वही समाज को संगठित न कर पाना उनके लिए हार का कारण बना। *सुभाष बजाज के कथन अनुसार यह हार तारवानी की नही श्रीचंद सुंदरानी की है,साथ ही यह जीत सिंधी समाज मे अमर पारवानी की जीत है*। जीत का परचम पूरे सिंधी समाज मे खुशी की लहर है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री महेश दरयानी ने जीत का श्रेय सभी संतो ,समाज के वरिष्ठजनों व पूरे प्रदेश व शहर के सिंधी समाज को दिया।उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से समाज के प्रति सेवा का अवसर सार्थक करूँगा ,समाज को संगठित कर सिंधु एकता और  विकास का

दुर्ग संभाग के कमिश्नर सत्य नारायण राठौर ने राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एंड डेड लिफ्ट चैंपियनशिप का शुभारंभ किया

 दुर्ग संभाग के कमिश्नर सत्य नारायण राठौर ने राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एंड डेड लिफ्ट चैंपियनशिप 2024 की शुरूआत विवेकानंद ऑडिटोरियम में की। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ श्रम जीवी पत्रकार संघ दुर्ग जिला एवं छत्तीसगढ़ पावर लफ्टिटिंग एसोसिएशन ने किया। इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल, एसपी जितेंद्र शुक्ला, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, समाजेसेवी व वरिष्ठ पत्रकार जॉन राजेश पॉल, समाजसेवी डॉ. मानसी गुलाटी, निखिलेश दावड़ा, श्री माथुर विशेष अतिथि थे।  अतिथियों ने ऐसे प्रतियोगिताओं के साथ - साथ दैनिक  जीवन के कार्यों को स्वयं कर फिट रहने के टिप्स भी दिए।  आयोजक संघ के संभाग अद्यक्ष छगन साहू और जिला अध्यक्ष ललित साहू ने बताया कि  कमिश्नर राठौर ने खिलाडि़यों का उत्साहर्वधन किया और आयोजन की सराहना की। अफसरों ने लिफ्टिंग में हाथ आजमाए। पेशेवर खिलाडि़यों ने अपनी ताकत व हुनर का प्रदर्शन किया। दिन भर चलो कार्यक्रमों को चार भागों में बांटा गया था। इसमें प्रदेशभर के खिलाडि़यों और संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों, शमशेर खान, अभिषेक शावल आदि ने भी ने शिरकत की।

शंकराचार्य कॉलेज में नई शिक्षा नीति 2020 पर मंथन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला

 नई शिक्षा नीति 2020 पर मंथन: नए ज्ञान को आत्मसात करने की जरुरत-कुलपति प्रो. झा  भिलाई. श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई के आईक्यूएसी सेल द्वरा शनिवार 23 फ़रवरी 2024 को नई शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन, विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को जानकारी प्रादान करने एवं प्रचार-प्रसार हेतु  एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजन के मुख्यवक्ता प्रो. (डॉ.) जी.ए. घनश्याम, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कालेज, बिलासपुर रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. डॉ. ए.के. झा ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में पी.के. मिश्रा, कुलसचिव एवं प्रो. (डॉ.) सुशीलचन्द्र, डायरेक्टर, यूनिवर्सिटी, डेवलपमेंट उपस्थित रहें.  इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें कुलपति प्रो. झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के संबंध में गांधी जी का तात्पर्य बालक और मनुष्य के शरीर, मन तथा आत्मा के सर्वांगीण एवं सर्वोत्कृष्ट विकास से है। इसी प्रकार स्वामी विवेकानंद का कहना था कि मनुष्य की अंर्तनिहित पूर्णता को अभिव्यक्त करना ही शिक्षा है। इन्हीं सब चर्चाओं के मध्य हम देखेंगे कि 1986 की शिक्षा नीति में ऐसी

स्नेहा बंजारे ने यू ए ई में आयोजित विश्व कराते चैंपियनशिप में 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया

 रायपुर । जीत के लिए जूनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमी पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए...छत्तीसगढ़ के ऊर्जाधानी की ऊर्जावान बेटी स्नेहा बंजारे ने इसे सच साबित कर दिखाया है. दरअसल कोरबा शहर की रहने वाली स्नेहा ने ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का का मान बढ़ाया है.  *स्नेहा बंजारे ने UAE में आयोजित विश्व कराते चैंपियनशिप में 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया है.* कोरबा ज़िले की स्नेहा बंजारे ने सीनियर वर्ग में -68 किग्रा में रजत पदक प्राप्त कर भारत देश को गौरवान्वित किया है। कोच खेत्रों महानंद ने जानकारी दी कि स्नेहा बंजारे ने लगातार 11 अलग-अलग देशों से जीतकर फाइनल राउंड में जगह बनाई एवं फाइनल राउंड (EGYPT) मिस्र देश के साथ लड़कर सिल्वर मेडल का ख़िताब अपने नाम किया.। इस प्रतियोगिता में विश्व के अमेरिका,इंग्लैंड,रुस,जॉर्डन समेत 84 देशों ने हिस्सा लिया एवं भारत देश से 49 खिलाड़ियो चयनित किए गए थे एवं छत्तीसगढ़ से एकमात्र महिला खिलाड़ी स्नेहा बंजारे का सिलेक्शन हुआ था । स्नेहा एक सामान्य परिवार में पली बढ़ी है. वर्ष बचपन से लगातार कराते में अभ्यासरत है।स्नेहा व

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue