Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

महापौर ट्राफी का उदघाटन रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने किया

  महापौर ट्राफी का उदघाटन रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने किया छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन एवं प्रोटीन विला के तत्वाधान में महापौर ट्राफी का आयोजन बूढ़ेश्वर मंदिर भवन में किया गया है जिसने महापौर ट्राफी का उदघाटन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सोनी ने किया सुनील सोनी अपने उदबोधन में कहा कि आज रायपुर में वेट लिफ्टिंग बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग जीवित है तो उसका श्रेय मानिक ताम्रकार को जाता है इस खेल में 90 प्रतिशत गरीब बच्चे होते है अभी इस खेल में दिव्यांग बच्चे भी दिखाई दे रहे है छग के इतिहास में पहली बार महापौर ट्राफी हो रहा है प्रतियोगिता में छग बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष दुर्गेश साहू और मानिक ताम्रकार ने बताया पावर लिफ्टिंग स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के महासचिव दुर्गेश राजोरिया के द्वारा वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप जो कि श्री लंका में 26 नवंबर को होने वाली है उसका भी इसी प्रतियोगिता में चयन किया जाना है प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक पिंटू वर्मा छग प्रशांत कुमार ओडिशा दुर्गेश राजोरिया यूपी प्रदीप क्षत्रिय विनीत कुमार संजू दास थे

आज से पूरे छत्तीसगढ में प्रदर्शित होगी फिल्म एम.ए.प्रिवियस , दो भाईयों पर आधारित शुद्ध पाविारिक व मनोरंजक फिल्म है-राज वर्मा

आज  से पूरे छत्तीसगढ में प्रदर्शित होगी फिल्म एम.ए.प्रिवियस , दो भाईयों पर आधारित शुद्ध पाविारिक व मनोरंजक फिल्म है-राज वर्मा भिलाई। अरण्य फिल्म के बैनर तले एवं राज वर्मा द्वारा निर्मित और छॉलीवुड के सुपर डायरेक्टर प्रणव झा द्वारा निर्देशित छत्तीसगढी फिल्म एम ए प्रिवियस 7 नवंबर से रायपुर के प्रभात सिनेमा हॉल एवं भिलाई के चन्द्रा टॉकीज, दुर्ग के अप्सरा  सहित पूरे छग में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। उक्त बातें फिल्म के निर्माता एवं अभिनेता राज वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। इस दौरान फिल्म के हिरो छॉलीवुड के सुपर स्टार दीपक साहूू, हिरोईन हिरणमयी नायक एवं अराधना साहू, शमशीर सिवानी, धर्मेन्द्र चौबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। फिल्म के प्रोडयूसर राज वर्मा ने आगे बताया कि दो भाईयों के प्रेम कहानी पर आधारित यह एक शुद्ध पारिवारिक फिल्म है। इसके सभी गाने बेहद ही कर्णप्रिय एवं मनोरजंक है। फिल्म में संगीत दिया है खैरागढ विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल   प्राप्त सिंगर एवं संगीतकार सुनील सोनी ने। गीत का लेखन सुनील सोनी एवं विष्णु कोठारी  ने किया है और सभी गानों को अप...

बसना के भदरपाली में 6.82 करोड़ की पुलिया का निर्माण कार्य शुरू, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की पहल रंग लाई

  बसना के भदरपाली में 6.82 करोड़ की पुलिया का निर्माण कार्य शुरू, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की पहल रंग लाई बसना । बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधली के आश्रित ग्राम भदरपाली के निवासियों की एक दशक से अधिक पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के अथक प्रयासों और पहल के फलस्वरूप, भदरपाली में 6.82 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति के साथ एक महत्वपूर्ण पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत आरंभ हो गया है। इस निर्माण कार्य के शुरू होने से ग्रामवासियों में हर्ष की लहर है और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जगी है। विधायक की पहल लाई रंग, 2012 से लंबित मांग हुई पूरी विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि यह पुलिया निर्माण कार्य वर्ष 2012 से लंबित था, जिसके कारण बरसात के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विधायक बनने के बाद इस मांग को प्राथमिकता से लेते हुए, लगातार शासन स्तर पर प्रयास किया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि बसना विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा मेरा सर्वोपरि लक्ष्य है। ग...

बसना के अंशुला में 'कुंभ' सा माहौल, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की श्रीमन महागणेश महायज्ञ की भव्य व्यवस्था

  बसना के अंशुला में 'कुंभ' सा माहौल, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की श्रीमन महागणेश महायज्ञ की भव्य व्यवस्था बसना। छत्तीसगढ़ के बसना विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सपोस के अंशुला में इन दिनों श्री श्री 108 एकादश कुंडीय श्रीमन महा गणेश महायज्ञ का भव्य और विराट आयोजन चल रहा है, जिसने पूरे क्षेत्र में एक धार्मिक उत्साह का माहौल बना दिया है। इस विशाल आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं बसना के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल द्वारा सुनिश्चित की गई हैं, ताकि यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बसना विधानसभा क्षेत्र के लिए यह एक शुभ संयोग है कि पूज्य संत सियाराम दास महाराज जी ने अंशुला को अपने चातुर्मास प्रवास के लिए चुना है। यह जानकारी देते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बताया कि इस सौभाग्य के पीछे बेमेतरा में हुए एक यज्ञ का प्रसंग है। विधायक डॉ अग्रवाल ने बताया कि जब वे बेमेतरा के पास आयोजित सियाराम दास महाराज जी के यज्ञ में सम्मिलित हुए थे, तभी उनकी मुलाकात कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल जी से हुई। मंत्री जी ने डॉ. अग्रवाल को सलाह दी कि वे म...

*बसना को मिली स्वास्थ्य सेवा की सौगात: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के प्रयासों से 100 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति*

  बसना को मिली स्वास्थ्य सेवा की सौगात: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के प्रयासों से 100 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति बसना । छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बसना क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 100 बिस्तर अस्पताल के भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट में 1806.48 लाख ( अठारह करोड़ छः लाख अडतालीस हज़ार) की राशि स्वीकृत की गई है, जो क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के पीछे बसना क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की दूरदर्शिता और सतत प्रयासों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। डॉ. अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को शासन के समक्ष प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसके परिणामस्वरूप यह स्वीकृति प्राप्त हुई। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का हृदय...

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को जन्मदिन पर एसएम शफीक ने दी शुभकामनाएं

  पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को जन्मदिन पर एसएम शफीक ने दी शुभकामनाएं रायपुर। रायपुर  पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर एसएम शफीक ( प्रतिनिधि विकास उपाध्याय ) ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शफीक ने कहा कि विकास उपाध्याय ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है और वे हमेशा जनता की सेवा के लिए समर्पित रहे हैं। शफीक ने विकास उपाध्याय के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समाज और प्रदेश के विकास की दिशा में और अधिक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने बधाई देते हुए लिखा हैं... अच्छे रिश्तों को वादों और शर्तों की जरूरत नहीं होते साहब, बस दो खूबसूरत लोग चाहिए  एक निभा सके और दूसरा उसको समझ सके,  तू भी वही कर, जो घड़ी करती है  चलते रह आज नहीं तो कल, सफलता जरूर तेरे कदम चूमेगी

छत्तीसगढ़ राज्य के 25 साल बेमिसाल , विकास का डबल इंजन रजत जयंती वर्ष पर विशेष

  छत्तीसगढ़  राज्य के 25 साल बेमिसाल , विकास का डबल इंजन  रजत जयंती वर्ष पर विशेष रायपुर। ( शगुफ्ता शीरीन) । छत्तीसगढ़ राज्य बने पच्चीस साल बीत गए। एक लंबा अरसा आंखों ही आंखों में निकल गया । राज्य निर्माण के दौरान हर छत्तीसगढ़ी के मन में नए राज्य की खुशियां दिखती थी। लगता था कि अब मध्यप्रदेश से आजादी मिल गई अब खुली हवा में जीने का मौसम आ गया है । राज्य की जनता ने 25 सालों के दौरान दो कांग्रेस और दो भाजपा के मुख्यमंत्रियों का कार्य देखा । प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कार्य के तीन सालों में प्रशासनिक दक्षता के साथ राजनीतिक कार्य को आगे बढ़ाने की क्षमता दिखी । वही  पूर्व मुख्यमंत्री  डॉ रमन सिंह जैसे सौम्य और सुलझे चिकित्सक की देखरेख में प्रदेश का विकास हुआ ।   पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की संस्कृति संरक्षण और गौवंश की विरासत को आगे बढ़ाने में अपनी हर कोशिश को आकार दिया । वही अब  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की साय साय कार्यप्रणाली से छत्तीसगढ़ी रूबरू हो रहे है। राज्य बनने की प्रशासनिक विधि , मध्यप्रदेश की नीतियां अभी कई मायनों म...

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue