Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

सीनियर पुलिस अधिकारी डांगी पर महिला ने लगाय यौन शोषण के आरोप , डांगी ने भी महिला के खिलाफ डीजीपी से की शिकायत

 सीनियर पुलिस अधिकारी डांगी पर महिला ने लगाय यौन शोषण के आरोप , डांगी ने भी महिला के खिलाफ डीजीपी से की शिकायत  रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे 2003 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है, बता दें कि यह आरोप एक सब इन्स्पेक्टर की पत्नी ने लगाया है।* यहाँ यह भी बता दें कि छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों पर आरोप लगाने का चलन कोई नया नहीं है।* यहाँ यह भी बताते चलें कि आई.जी. डांगी ने महिला के ब्लैक मैलिंग से पीड़ित होकर महिला की शिकायत से पूर्व में ही वे खुद डी.जी.पी. छत्तीसगढ़ अरुण देव गौतम से शिकायत किए थे जिसे बचाव में महिला ने भी डीजीपी से शिकायत की है, तथा उन्होंने इस प्रकरण के जांच की बात कही है।* चूंकि मामला पुलिस महकमें से जुड़ा है लिहाजा डीजीपी की तरफ से इस मामले की जल्द जांच कराई जा सकती है। छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अधिकारी  आई.जी. रतन लाल डांगी ने डीजीपी को सौंपे गए अपने शिकायत में विस्तार से बताया हैं कि, उन्हें किस तरह महिला के द्वारा ब्लैकमेल किया जाता था। 1. एक दिन वो मेरे कार्यालय में जहर की शीशी हाथ म...

मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अली फारूखी साहब के आखिरी दीदार के लिए उमड़ी भीड़, मदरसे में ही किया गया सुपुर्देखाक

 मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अली फारूखी साहब के आखिरी दीदार के लिए उमड़ी भीड़, मदरसे में ही किया गया सुपुर्देखाक रायपुर । शहर काजी मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अली फारूकी साहब के अंतिम दीदार के लिए हजारों का जन सैलाब मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन बैजनाथपारा उनके आखिरी दीदार के लिए पहुंचा ।  उनके मुरीदों का हुजूम उनके आखरी दर्शन के लिए बेताब दिखाई दिया। वहीं उनके हज़ारों चाहने वाले समर्थकों ने एक साथ उनकी नमाज़ ए जनाज़ा को अदा कर खुद को सौभाग्यशाली बताया। नमाज़ ए जनाज़ा के बाद सबकी सहमति से उन्हें मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन बैजनाथपारा में ही दफ्न किया गया जहां उनकी दरगाह शरीफ का निर्माण कराया जाएगा।  लोगो ने कहा कि हमें लग ही नहीं रहा है कि हमारे पीर साहब अब इस दुनियां में नहीं रहे बल्कि ऐसा लग रहा है कि वह मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन बैजनाथपारा में ही हयात है और हमारे बीच मौजूद हैं। हम अब हर साल बाबा फारूकी का उर्स पाक मानने इसी तरह से आएंगे और हर साल इसी तरह से यह मजमा उर्स पाक में चार चांद लगाएगा। बता दें कि हज़रत मोहम्मद अली फारूकी साहब रहमतुल्लाह तआला अलैह सिर्फ काज़ी ए शहर ही नहीं बल्कि शरीय...

चार दिवसीय छठ महापर्व अक्टूबर 25 को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होग छठ महापर्व स्वच्छता का सबसे बड़ा प्रतीक है, छठि मैय्या विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर है

  चार दिवसीय छठ महापर्व  अक्टूबर 25 को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होग  छठ महापर्व स्वच्छता का सबसे बड़ा प्रतीक है,  छठि मैय्या विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसडर है रायपुर ।  चार दिवसीय छठ महापर्व अक्टूबर 25 को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगी। छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट, रायपुर द्वारा आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से छठ पूजा 2025 को भव्यता एवं पारम्परिकता से मनाने का निर्णय लिया  एवं आयोजन के लिए रुपरेखा तैयार की गयी है।  छठ पूजा इस वर्ष अक्टूबर 25 से प्रारम्भ होगी।   पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए आज बुधवार को लव कुश होटल (फर्निचर) रायपुरा में आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि समिति ने इस वर्ष छठ पूजा भव्यता और उत्साह से मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि  छठ पूजा छत्तीसगढ़ में  रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, कोरबा, बस्तर एवं अन्य शहरों में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है।  रायपुर में छठ पूजा 50 से अधिक स्थानों जैसे खारुन नदी के महादेव घाट, व्यास तालाब और अन्य तालाबों के कि...

रायपुर के शहर काजी मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अली फारूखी साहब का इंतेकाल, आज शाम किया जाएगा सुपुर्देखाक

  रायपुर के शहर काजी मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अली फारूखी साहब  का इंतेकाल, आज शाम किया जाएगा सुपुर्देखाक रायपुर । ( शगुफ्ता शीरीन) ।रायपुर के शहर काजी मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फारूखी साहब का कल निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से एक रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे । उनके निधन की खबर के बाद मुस्लिम समाज में शोक की लहर छा गई। मौलाना साहब के पिता  हामिद अली फारूखी ने आज से करीब 80 वर्ष पूर्व रायपुर में मुस्लिम समाज के निर्धन वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से मुस्लिम यतीम खाना की शुरुवात की थी। जिसका संचालन मुफ्ती मोहम्मद अली फारूखी साहब कर रहे थे । यह इंदारा छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज का प्रमुख केंद्र रहा है। जहां से शिक्षा के  प्रचार प्रसार के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों के लिए निर्देश जारी किए जाते रहे है जो समाज के लोगों को मान्य होते रहे है। चांद की तस्दीक हो या की किसी विषय पर फतवा देने की बारी हो तो समाज के लोग मौलाना मोहम्मद अली फारूखी के रायपुर स्थित मुस्लिम यतीम खाना के निर्देश का ही पालन करते रहे है। उनके निधन से मुस्लिम समाज ने अपना  एक प्र...

मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने रायपुर स्टेशन पर त्योहारी सीजन में क्राउड मैनेजमेंट पर मीडिया के साथ रेलवे की तैयारी को साझा किया

 दक्षिन पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में दीपावली, छठ पूजा त्योहारों के अवसर पर स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारी मंडल रेल प्रबंधक  दयानंद ने रायपुर स्टेशन पर त्योहारी सीजन में क्राउड मैनेजमेंट पर मीडिया के साथ रेलवे की तैयारी को साझा किया रायपुर ।  मंडल रेल प्रबंधक श दयानंद ने रायपुर स्टेशन पर मीडिया के साथ वार्ता की उन्होंने दिपावली पर्व के बाद अपने घरों / कार्यस्थलों पर लौटते यात्रियों और छठ पूजा आगामी त्योहारों के दौरान रायपुर रेल मंडल द्वारा यात्रियों को कई सुविधाएं दी जा रही है जैसे कि :- स्पेशल ट्रेन, कंफर्म बर्थ, होल्डिंग एरिया, भीड़ - भाड़ प्रबंधन, खान - पान सुविधा जैसे कई सुविधाये दी जा रही है। यात्रियों की सुगम यात्रा हेतु स्टेशनों पर विशेष क्राउड मैनेजमेंट किया गया है की विस्तृत जानकारी मीडिया को दी एवं होल्डिंग एरिया में मीडिया के साथ यात्रियों से वार्तालाप किया एवं उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। *होलिडिंग एरिया / ठहराव की सुविधा* रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ती हैं तो उनके लिए होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं। जिससे प्ले...

22 अक्टूबर से साउथ बिहार समेत तीन एक्स. ट्रेनें प्लेटफार्म 7 से रवाना होगी

22 अक्टूबर से साउथ बिहार समेत तीन एक्स. ट्रेनें प्लेटफार्म 7 से रवाना होगी रायपुर । दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर रायपुर स्टेशन में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में प्लेटफार्म नंबर 05 की चौड़ाई कम होने के कारण रेलवे प्रशासन ने भीड़ बढ़ने की स्थिति में तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 5 के स्थान पर 7 नंबर से चलने का निर्णय लिया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वह सीधे प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंचे इसके लिए वह स्टेशन के गुढ़ियारी और के प्रवेश द्वार से सीधे प्लेटफार्म नंबर 7 पर आ सकते हैं। यात्रियों को बल्क मैसेज द्वारा उनके फोन नंबर पर भेजा गया है। लगातार रायपुर स्टेशन पर उद्घोषणा के माध्यम से भी यात्रियों को अवगत कराया जा रहा है । साथ ही कुलियों, सफाई कर्मियों ऑटो संचालकों को भी इस हेतु जागरूक किया गया है कि वह सीधे इन  यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंचाएं। दुर्ग-पटना साउथ बिहार एक्सप्रेस और दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 22 से 27 अक्टूबर एवं  गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से प्लेटफार्म 07 से रवाना होगी।

डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर जि़म्मेदारी और सतर्कता बरतें- रायपुर साइबर पुलिस की अपील* शुरू के 60 मिनट अहम , तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर फोन करें

  डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर जि़म्मेदारी और सतर्कता बरतें- रायपुर साइबर पुलिस की अपील शुरू के 60 मिनट अहम , तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर फोन करें  रायपुर  । रायपुर में आयोजित नॉकआउट डिजिटल फ्रॉड  कार्यक्रम के दौरान रायपुर पुलिस अधीक्षक(साइबर), राजेश कुमार देवांगन ने कहा - ‘युवाएं तकनीक के प्रति अधिक जागरूक हैं क्योंकि वे नई तकनीक को सबसे पहले अपनाते हैं। इनमें से अधिकांश तकनीकी युग में ही पैदा हुए हैं। जब हम किशोरावस्था में थे, तब शायद ही किसी के पास मोबाइल फोन होता था, इसलिए डिजिटल ठगी की संभावना लगभग न के बराबर थी। अधिकांश धोखाधडय़िाँ तब होती हैं जब हम जल्दबाज़ी में या परिणामों पर विचार किए बिना कार्य करते हैं। यदि हम सिर्फ पाँच मिनट रुककर सोचें, तो हम ठगे जाने से बच सकते हैं। किसी भी अनजान व्यक्ति या अपने संपर्क सूची में न होनेवाले व्यक्ति से आए फ्रेंड-रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अवश्य सोचें। ’उन्होंने आगे कहा — ‘सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और डिजिटल रूप से जागरूक बनें। किसी भी आपातस्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर सेल हेल्पलाइन से संपर्क करें।’ विदित हो कि भारत की निज...

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue