सीनियर पुलिस अधिकारी डांगी पर महिला ने लगाय यौन शोषण के आरोप , डांगी ने भी महिला के खिलाफ डीजीपी से की शिकायत
सीनियर पुलिस अधिकारी डांगी पर महिला ने लगाय यौन शोषण के आरोप , डांगी ने भी महिला के खिलाफ डीजीपी से की शिकायत रायपुर । छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे 2003 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है, बता दें कि यह आरोप एक सब इन्स्पेक्टर की पत्नी ने लगाया है।* यहाँ यह भी बता दें कि छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों पर आरोप लगाने का चलन कोई नया नहीं है।* यहाँ यह भी बताते चलें कि आई.जी. डांगी ने महिला के ब्लैक मैलिंग से पीड़ित होकर महिला की शिकायत से पूर्व में ही वे खुद डी.जी.पी. छत्तीसगढ़ अरुण देव गौतम से शिकायत किए थे जिसे बचाव में महिला ने भी डीजीपी से शिकायत की है, तथा उन्होंने इस प्रकरण के जांच की बात कही है।* चूंकि मामला पुलिस महकमें से जुड़ा है लिहाजा डीजीपी की तरफ से इस मामले की जल्द जांच कराई जा सकती है। छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अधिकारी आई.जी. रतन लाल डांगी ने डीजीपी को सौंपे गए अपने शिकायत में विस्तार से बताया हैं कि, उन्हें किस तरह महिला के द्वारा ब्लैकमेल किया जाता था। 1. एक दिन वो मेरे कार्यालय में जहर की शीशी हाथ म...