सीएम बघेल ने सरपंचों को लेकर किया बड़ा ऐलान, 50 लाख रुपए तक के काम करवा सकेंगी ग्राम पंचायतें, मानदेय भी बढ़ाया।
सीएम बघेल ने सरपंचों को लेकर किया बड़ा ऐलान, 50 लाख रुपए तक के काम करवा सकेंगी ग्राम पंचायतें, मानदेय भी बढ़ाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में आयोजित पंचायती राज सम्मलेन में सरपंचों को एक बड़ा फैसला लिया है. रायपुरः छत्तीसगढ़ में भी पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही है, इस बीच आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने पंचायत राज सम्मेलन का आयोजन किया, इस दौरान सीएम बघेल ने सरपंचों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. बता दें कि पंचायत राज सम्मेलन में त्रिस्तरीय पंचायती राज के पंच से लेकर सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाग लिया. सम्मेलन में नये छत्तीसगढ़ के निर्माण में पंचायतों और पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर मंथन किया जा रहा है. सीएम बघेल ने बढ़ाया सरपंचों का वेतन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सरपंचों का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि सरपंचों का मानदेय दो हजार से बढ़ाकर चार हजार किया जाएगा. जबकि उन्होंने कहा कि सरपंच अब अपनी ग्राम पंचायत में 50 लाख रुपए तक के काम करवा सकेंगे. त