Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजनीतिक

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

सीएम बघेल ने सरपंचों को लेकर किया बड़ा ऐलान, 50 लाख रुपए तक के काम करवा सकेंगी ग्राम पंचायतें, मानदेय भी बढ़ाया।

  सीएम बघेल ने सरपंचों को लेकर किया बड़ा ऐलान, 50 लाख रुपए तक के काम करवा सकेंगी ग्राम पंचायतें, मानदेय भी बढ़ाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में आयोजित पंचायती राज सम्मलेन में सरपंचों को एक बड़ा फैसला लिया है. रायपुरः  छत्तीसगढ़ में भी पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही है, इस बीच आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने पंचायत राज सम्मेलन का आयोजन किया, इस दौरान सीएम बघेल ने सरपंचों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. बता दें कि पंचायत राज सम्मेलन में त्रिस्तरीय पंचायती राज के पंच से लेकर सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाग लिया. सम्मेलन में नये छत्तीसगढ़ के निर्माण में पंचायतों और पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर मंथन किया जा रहा है.   सीएम बघेल ने बढ़ाया सरपंचों का वेतन   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सरपंचों का वेतन बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि सरपंचों का मानदेय दो हजार से बढ़ाकर चार हजार किया जाएगा. जबकि उन्होंने कहा कि सरपंच अब अपनी ग्राम पंचायत में 50 लाख रुपए तक के काम करवा सकेंगे. त

रुन्नी सैदपुर: टिकौली बाजार तथा बघाड़ी के समीप झंडा का आयोजन किया गया।

रुन्नी सैदपुर: टिकौली बाजार तथा बघाड़ी के समीप झंडा का आयोजन किया गया।  Runni Saidpur : रुन्नी सैदपुर प्रखंड के टिकौली पंचायात में हर साल के तरह इस वर्ष भी टिकौली बाजार पर झंडे का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सभी धर्मों के लोग भाग लेकर धार्मिक भाई चारे का मिशाल बनते है।  पूजा पाठ के साथ साथ अनेकों प्रकार के दुकान वो मनुरंजन का इंतजाम किया जाता है। जिससे बच्चे बूढ़े और जवान भी हर साल पड़े पैमाने पर आते है। मेला का भरपूर आनंद लेते है।   इस साल पंचायत चुनाओ का माहौल होने के कारण बड़े पैमाने पर जन प्रतिनिधि लोग देखने आए है। युवा समाजसेवी, जिला अध्यक्ष सीतामढ़ी इंसाफ मंच तथा जिला परिषद् उम्मीदवार प्रतिनिधि इंजीनियर कमर अफ़ज़ल ने भी शिरकत किया तथा जनता का भरपूर प्यार वो सहयोग मिला।

रुन्नीसैदपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी 18 से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे नामांकन

रुन्नीसैदपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी  18 से 24 नवंबर तक भरे जाएंगे नामांकन   अपराधी घोषित व्यक्ति न तो चुनाव में खड़े हो सकते है और न ही प्रस्तावक बन सकते है; प्रखंड विकास अधिकारी धनंजय कुमार ने कहा रुन्नीसैदपुर । बिहार में पंचायत चुनाव के 6 चरणों के लिए मतदान हो चुका है। ग्यारहवे ओर अंतिम चरण के लिये रुन्नीसैदपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है। इसके लिये ज़िला प्रशासन ने अपनी ओर से सभी तैयारिया कर ली है । रुन्नीसैदपुर के प्रखंड विकास अधिकारी धनंजय कुमार ने इस संबंध में बताया कि चुनाव के लिए विधिवत उद्घोषणा आगामी 17 नवंबर को की जायेगी।इसके साथ ही दूसरे दिन यानी कि 18 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।   18 से 24 नवंबर तक होगा नामांकन  श्री धनंजय कुमार ने बताया कि जो भी लोग पंचायत चुनाव में भाग लेना चाहते है । वे 11 पेज के निर्धारित प्रपत्र में अपना बॉयोडाटा सभी कॉलोमो में भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते है । इसके लिए अभ्यर्थी को अपने प्रस्तावक के हस्ताक्षर तथा अन्य जानकारी के साथ 4 बिन्दुओ में शपथ पत्र भरना ज़रूरी होगा। प्रस्तावक अभ्यर्थी का सगा संबंध

मुजफ्फरपुर सिटी SP के इकलोते बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत।।।।।

मुजफ्फरपुर सिटी SP के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत।।।।।   मुजफ्फरपुर सिटी SP राजेश कुमार के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के दौलतपुर के पास की है। गुरुवार अहले सुबह 3 बजे अपनी कार से पटना से मुजफ्फरपुर जा रहा था। सामने से आ रही गाड़ी को बचाने में गड्‌ढे में कार पलट गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। राजवीर के शव को वैशाली जिले के सदर थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। शव को बरामद कर पुलिस प्रशासन ने हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान मधेपुरा जिला के साहूगढ़ वार्ड नंबर 5 मोरकाही टोला निवासी हरेराम यादव के बेटे अंगद कुमार के रूप में हुई। मुजफ्फरपुर के टाउन DSP रामनरेश पासवान घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। वहीं, उनके साथ वैशाली SP मनीष भी हैं। मुजफ्फरपुर SSP जयंतकांत ने घटना को लेकर दुख प्रकट किया है। कहा कि यह बहुत मुश्किल परिस्थिति ह

सीतामढ़ी: जीत की घोषणा के बाद भी हार गई प्रत्याशी, रिजल्ट व चुनाव चिह्न भी बदला

  जीत की घोषणा के बाद भी हार गई प्रत्याशी, रिजल्ट व चुनाव चिह्न भी बदला बाजपट्टी प्रखंड की बाजीतपुर पंचायत में वार्ड सदस्य के एक पद पर चुनाव परिणाम को लेकर मामला उलझ गया है। वाकया इस पंचायत के वार्ड नंबर-12 का है। जहां एक प्रत्याशी की जीत की घोषणा कर दी गई और प्रमाण-पत्र भी दे दिया गया। मगर उसके बाद जो वाकया सामने आया है वह हैरान करने वाला है। निर्वाचित घोषित प्रत्याशी को कहा जा रहा है कि रिजल्ट उनका नहीं है। जिस चुनाव चिह्न पर वह चुनाव लड़ी हैं मतदाताओं से वोट की अपील करती रहीं वह भी दूसरे का बता दिया सीतामढ़ी । बाजपट्टी प्रखंड की बाजीतपुर पंचायत में वार्ड सदस्य के एक पद पर चुनाव परिणाम को लेकर मामला उलझ गया है। वाकया इस पंचायत के वार्ड नंबर-12 का है। जहां एक प्रत्याशी की जीत की घोषणा कर दी गई और प्रमाण-पत्र भी दे दिया गया। मगर उसके बाद जो वाकया सामने आया है, वह हैरान करने वाला है। निर्वाचित घोषित प्रत्याशी को कहा जा रहा है कि रिजल्ट उनका नहीं है।  जिस चुनाव चिह्न पर वह चुनाव लड़ी हैं, मतदाताओं से वोट की अपील करती रहीं वह भी दूसरे का बता दिया। यह सब देख-सुनकर प्रत्याशी के पांव तले जमीन

जनता के चहेते इंजीनियर कमर अफ़ज़ल उर्फ राजू ने जिला परिषद सदस्य चुनाव में पेश की अपनी दावेदारी।

  युवाओ के चहेते इंजीनियर कमर अफ़ज़ल उर्फ राजू ने जिला परिषद सदस्य चुनाव में पेश की अपनी दावेदारी। सभी वर्ग के लोगो का मिल रहा समर्थन रुन्नीसैदपुर ( सीतामढ़ी):  बिहार में जिला परिषद के लिए चुनाव होने जा रहे है । ऐसे में जहाँ कुछ स्थानों पर कई बार सदस्य रहे प्रत्याशी चुनाव की तैयारी कर रहे वही एक युवा चेहरा भी सबका ध्यान खीच रहा । वो चेहरा है रक्सिया निवासी इंजीनियर क़मर अफ़ज़ल का । यू तो कमर अफ़ज़ल शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सालो से काम कर रहे है मगर इस बार उन्होंने जिला परिषद सदस्य के लिए अपनी दावेदारी पेश की है । युवाओ के बीच राजू नाम से पहचान रखने वाले कमर इलाके में अपने काम के लिए ही जाने जाते है । पिछले 12 सालों से उन्होंने छात्रों को विभिन्न छात्र वृत्तिया दिलाने के लिए जागरूक किया और आगे आकर लगातार छात्रवृत्ति दिलाने कार्य किया है । इसके साथ ही पढ़ाई में किसी भी विद्यार्थी को कोई दिक्कत आती है तो मार्गदर्शन के लिए राजू सदैव उपलब्ध रहते है । तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं को 25 हजार की राशी दिलाना हो या छात्राओं को अलग से बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति दिलाते है , उन्होंने समाज

49 जिप सदस्यों का रिजल्ट जारी, देखें कौन-कौन हैं विजेता:सीतामढ़ी, मुंगेर, समस्तीपुर, भोजपुर, रोहतास, मधुबनी समेत कई जिलों से 49 जिप सदस्य चयनित

  49 जिप सदस्यों का रिजल्ट जारी, देखें कौन-कौन हैं विजेता: सीतामढ़ी, मुंगेर, समस्तीपुर, भोजपुर, रोहतास, मधुबनी समेत कई जिलों से 49 जिप सदस्य चयनित  , सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 34 से जीतीं करोड़ों की चोरी के आरोपी की पत्नी गुलशन परवीन। बिहार पंचायत चुनाव के 5वें चरण की सीटों पर आज मतगणना चल रही है। आज और कल दो दिन होने वाली मतगणना में जिला परिषद् की 49 सीटों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 124 जिला परिषद सदस्य का चुनाव हुआ है। हालांकि, अब तक इनका परिणाम आ चुका है। इनमें सबसे अधिक चर्चा 12 राज्यों के वांटेड की पत्नी गुलशन परवीन की रही। वह सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 34 से जीती हैं। यहां देखिए जिला परिषद सदस्य का परिणाम सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 33 से संदीप ठाकुर बने विजेता सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड के जिला परिषद संख्या 29 से प्रवीण कुमार बने विजेता सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड के जिला परिषद संख्या 30 से देवेंद्र कुमार यादव बने विजेता सहरसा के सौर बाजार प्रखंड के जिला परिषद संख्या 15 से मधु लता कुमारी बन

सीतामढ़ी ITI में होगी बाजपट्टी और pupri के मतों की गिनती।

  आज होगी वोटों की गिनती करी सुरक्षा के बिच। 26 अक्टूबर 2021 मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोसाईपुर स्थित मतगणना केंद्र पर होगी पुपरी एवम बाजपट्टी पंचायत निर्वाचन   के मतों की गिनती   *सफल, सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से मतों की गिनती की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं  पुलिस अधीक्षक ने मतगणना केंद्र का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा एवम प्रतिनियुक्त पदाधिकारियो को किया संयुक्त रूप से संबोधित।------- राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अलोक में प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी(वरीय अधिकारी को छोड़कर) मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नही दी जाएगी।------------ सुबह 7 बजे से प्रत्याशी एवम अभिकर्ता को मतगणना केंद्र में प्रवेश की होगी अनुमति ।।*  *थ्री लेयर टाइट सिक्युरिटी व्यवस्था एवं सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में  होगी मतों की गिनती।*  *पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की हुई तैनाती।*  *मतगणना केन्द्र पर  पेयजल ,शौचालय, चिकित्सा दल, मीडिया सेंटर, यातायात व्यवस्था, नियंत्रण क

लालू एक खोज: सीतामढ़ी के दंगे को शांत कराने भीड़ के बीच पहुंच गए, पत्थर तोड़ने वाली भगवतिया देवी को MLA बनवाया।।।।

  लालू से एक : सीतामढ़ी के दंगे को शांत कराने भीड़ के बीच पहुंच गए, पत्थर तोड़ने वाली भगवतिया देवी को MLA बनवाया भगवितिया देवी के साथ लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद से जुड़ी कई कहानियां हैं। ये कहानियां ही उन्हें लालू बनाती हैं। बिंदास लालू। दिलदार लालू। नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच उनकी कहानियां घूमती रहती हैं। वे लंबे समय के बाद पटना आ रहे हैं। राजद के वरिष्ठ नेता और कई आयोजनों में लालू प्रसाद के साथ रहने वाले चित्तरंजन गगन ने भास्कर के साथ लालू प्रसाद की इन कहानियों को शेयर किया। भास्कर उन कहानियों को अपने पाठकों तक ला रहा है- सांप्रदायिक दंगे को किया था शांत जब लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे तब सीतामढ़ी में सांप्रदायिक दंगा हुआ। बात 92-93 की है। प्रशासन कंट्रोल नहीं कर पा रहा था। लालू प्रसाद हेलिकॉप्टर से वहां उतरे। उतरते ही हजारों लोगों ने उन्हें घेर लिया। लालू प्रसाद ने खुद से लोगों की क्लास लगाई। पूरे क्षेत्र में घूमे और दंगा को शांत कराया। चित्तरंजन गगन कहते हैं कि महात्मा गांधी के बाद पहले नेता हैं लालू जो दंगा पीड़ित क्षेत्र में खुद उतर कर दंगा नियंत्रित किया। दलित बस्ती में बच्चों क

एक सिक्‍के के कारण मुखिया नहीं बन पाईं सारण की जूली, जीत के करीब जाकर मिली निराशा.....

  बिहार पंचायत चुनाव: एक सिक्‍के के कारण मुखिया नहीं बन पाईं सारण की जूली, जीत के करीब जाकर मिली निराशा......... Bihar Panchayat Chunav 2021 जूली के लिए चुनाव हार जाने का गम भुलाना आसान नहीं है। सारण जिले के मशरक प्रखंड की नवादा पंचायत की जूली कुमारी को यह गम कुछ अधिक ही रहेगा। उनकी हार केवल एक सिक्‍के की वजह से हो गई। पटना/सारण/मशरक, Bihar Panchayat Chunav 2021 :  बिहार में चल रहे त्रिस्‍तरीय पंचायती राज चुनाव में यूं तो छह पदों के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों का चुनाव होना है, लेकिन इसमें सबसे अधिक लोगों की नजर मुखिया के चुनाव पर ही रहती है। मुखिया को मिली शक्तियां और रुतबे के कारण गांव की राजनीति करने वाला हर नेता मुखिया बनना चाहता है। विधायक और सांसद के स्‍वजन भी इस पद का मोह नहीं छोड़ पाते हैं। मुखिया बनने के लिए लोग पांच साल तक पापड़ बेलते हैं और लाखों रुपए तक खर्च कर देते हैं। इसके बाद भी चुनाव हार जाने का गम भुलाना आसान नहीं है। सारण जिले के मशरक प्रखंड की नवादा पंचायत की जूली कुमारी को यह गम कुछ अधिक ही रहेगा। पंचायत चुनाव जीतने के लिए रुपए पानी की तरह बहाने के बावजूद उनकी हार केवल

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue