Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजनीतिक

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

युवराज सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार लम्बा चलेगा मामला।

  गिरफ्तारी के बाद युवराज सिंह को मिली जमानत, युजवेंद्र चहल के खिलाफ की थी जातिगत टिप्पणी युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव पर मजाक-मजाक में ही अपने साथी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद संबंधित जाति के लोगों में काफी रोष था। हांसी जातिगत टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा के हिसार जिले में युवराज सिंह को गिरफ्तारी के बाद जमानत मिल गई है। अधिवक्ता रजत कलसन ने हांसी थाना शहर में एससी एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज करवाने के बाद लंबा संघर्ष किया। हाईकोर्ट के आदेशों पर युवराज सिंह को औपचारिक जमानत पर छोड़ा गया है। क्या है पूरा मामला ? 2019 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज सिंह के ऊपर यह आफत पहली बार पिछले साल आई थी। तब भी सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध हुआ था। ट्विटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड करने लगा था। दरअसल, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल टिकटॉक पर अपने डांस के वीडियो अपलोड करते थे। उसी पर इंस्टाग्राम में रोहित शर्मा के साथ बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने अभद्र टिप्पणी की थी। यह कमेंट जातिसूचक था। सोशल मीडिया पर मांगी थी माफी मामले को तुल प

डा. कलाम एवं नीतीश के सामने ही नालंदा में लोगों ने कर दिया था पथराव, आज भी है उसका अफसाेस.........

  डा. कलाम एवं नीतीश के सामने ही नालंदा में लोगों ने कर दिया था पथराव, आज भी है उसका अफसाेस डॉ ए पी जे कलाम की जयंती पर विशेष नालंदा जिले के पिलखी के बाशिंदों की याद में आज भी जिंदा हैं कलाम साहब। नालंदा विवि के शिलान्‍यास के लिए पहुंचे डा. कलाम एवं सीएम नीतीश कुमार के सामने लोगों ने पथराव कर दिया था। Facebook Twitter whatsapp Patna:- Dr APJ Abdul Kalam Birth Anniversary:  देश के दिवंगत पूर्व राष्‍ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्‍दुल कलाम साहब की जयंती आज राष्‍ट्र श्रद्धा से मना रहा है। 15 अक्‍टूबर 1931 को उनका जन्‍म रामेश्‍वरम में हुआ था। नालंदा से भी उनकी यादें जुड़ी हैं। बतौर पूर्व राष्‍ट्र्र्र्रपति वे नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विवि की बुनियाद रखने 08 फरवरी 2008 को नालंदा के राजगीर प्रखंड के पिलखी गांव आए थे। आरंभ में उनके कार्यक्रम में बवाल हो गया। लेकिन कलाम साहब ने लोगों से मिलकर उनका दिल जीत लिया। कलाम साहब के सामने ही लोगों ने कर दिया था पथराव  दरअसल  बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वे यहां पहुंचे थे। अधिगृहित की गई सैकड़ों एकड़ जमीन और आसपास की प्राकृतिक छटा को उत्साह से निहा

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेजा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्यौता

 * बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेजा  राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्यौता* रायपुर, 13 अक्टूबर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजधानी रायपुर में 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का न्यौता भेजा है। श्री बघेल की ओर से संसदीय सचिव श्री रेखचेद जैन ने श्री नितीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आमंत्रण पत्र सौंपने के साथ ही श्री जैन ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को शाल-श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बिहार के मुख्यमंत्री के साथ ही वहां के कला एवं संस्कृति मंत्री श्री आलोक रंजन को भी श्री जैन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से गए प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने क

BSEB 12th स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ से करें Online Application.......

  BSEB Scholarship : BSEB 12th स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहाँ से करें Online Application........ केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (MHRD), अब के शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली सेंट्रल सेक्टर स्कीम (CSS) स्कॉलरशिप का परिणाम जारी कर दिया गया है। बता दें की College और University में अध्ययन के लिए दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप में BSEB के छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। स्कॉलरशिप में   चयनित छात्र-छात्राओं के नाम की सूची जारी: बिहार बोर्ड यानि BSEB द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर चयनित छात्र-छात्राओं के नाम की सूची जारी कर दी गई है। (लिंक नीचे दिया गया है।) बताते चलें की स्टूडेंट्स, BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करके अपने Name, Roll No. की जांच कर सकते हैं। बता दें कि 12वीं बोर्ड उत्तीर्ण करने के बाद इस स्कॉलरशिप के तहत छात्र-छात्राओं से Online आवेदन लिए जाते हैं। वहीं इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम में नेशनल बोर्ड समेत राज्य Board के स्टूडेंट्स भी हिस्सा लेते हैं। BSEB ने कट ऑफ मार्क्स भी   जारी किया है : आपको बता दें कि BSEB ने ऑफिशियल वेबसाइट पर चयनित छात्रों की सूची के अलावा श्रेणी क

सीतामढ़ी में चाचा को पराजित कर मुखिया बना भतीजा, उम्र 23 साल

  सीतामढ़ी में चाचा को पराजित कर मुखिया बना भतीजा: अपने पिता की हार का बदला लेते हुए 1152 वोट से हासिल की जीत, जिले का सबसे चर्चित मुखिया बना  Sunil नीीी सुनील का फाइल फोटो Sitamarhi :- सीतामढ़ी में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण और जिले के दूसरे चरण का मतगणना जारी है। इस दौरान जिले के सबसे युवा मुखिया के तौर पर बोखड़ा प्रखंड के बाजीतपुर भाउर पंचायत से चुनाव जीतकर आने वाले सुनील कुमार पासवान ने जीत दर्ज कराया है। खास बात यह है कि सुनील 23 वर्ष के उम्र में ही अपने चाचा और निवर्तमान मुखिया दशरथ पासवान को पराजित कर के जीत हासिल की है। इस दौरान सुनील ने बताया की वर्ष 2016 में उसके पिता लालबाबु पासवान और उनके चाचा दशरथ पासवान चुनाव लडे थे। जिसमें सुनील के पिता लालबाबु को पराजित करके सुनील के चाचा ने जीत दर्ज कराई थी। लेकिन पिता के हार के बाद सुनील ने ठान लिया की मुझे मुखिया बनना है। वहीं इस बार चुनाव में खुद उतरकर भारी मतों से विजयी प्राप्त किया है। सुनील अपने चाचा को 1152 वोट से पराजित किया है। जीत के बाद मतगणना हॉल से निकलते ही सुनील को लोग बधाई देने लगे। जिले के सबसे कम उ

मन्नत के 'युवराज' आर्यन खान को हुई जेल, Sharukh Khan auy Bollywood huaa हैरान।

जेल के बैरक नंबर- 1 में कैद रहेंगे मन्नत के 'युवराज' आर्यन खान, 5 दिन तक नहीं मिलेगी यूनीफॉर्म....... शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आर्थर रोड जेल रखा जाएगा। आर्यन खान को अभी कोई यूनिफॉर्म नहीं मिलेगी और 5 दिन तक उन्हें क्वॉरंटीन में रखा जाएगा। बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को मुंबई में क्रूज हो रही ड्रग्स पार्टी (Mumbai Cruise Drug Party) में एनसीबी की छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था। कोर्ट ने गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Aryan Khan Judicial Custody 14 Days) में भेज दिया था। वहीं, कोर्ट में शुक्रवार में हुई सुनवाई के बाद आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। आर्यन खान को आर्थर रोड जेल रखा जाएगा। उनको और पांच अन्य आरोपियों को बैरक नंबर 1 में रखा गया है, जो स्पेशल क्वॉरंटीन बैरक और जेल की पहली मंजिल पर है। आर्यन खान को जेल में वहां के नियमों और रूटीन (Aryan Khan Jail Routine) के हिसाब से रहना होगा। • इस नवरात्रि खुशियो

सीतामढ़ी में 3 फिट का उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरा, बुलंद ईरादे पंचायत में बदलाव।।।।

  सीतामढ़ी में 3 फिट का उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरा:।।।।।।।।।।। छोटे कद और बड़े इरादे लेकर पंचायत चुनाव के लिए योगेन्द्र ने भरा नामांकन, कल तक उपहास उड़ाने वाले अब दे रहे शाबासी सीतामढ़ी............... Reporter Er. क़मर अफ़ज़ल लोगों से वोट देने की अपील करते योगेन्द्र । Runni Saidpur Sitamarhi: - इसे लोकतंत्र की ताकत कहें या खुबसूरती। निर्वाचन की व्यवस्था में हर एक व्यक्ति बड़ा किरदार अदा करता है। कुछ ऐसी ही तस्वीर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है। जहां पंचायत चुनाव के दौरान महज तीन फीट का एक व्यक्ति चुनावी मैदान में उतर कर बड़ी बाजी जीतने को तैयार है। सीतामढ़ी के योगेन्द्र कुमार की लंबाई भले ही छोटी है, लेकिन उनके इरादे काफी लंबे और बुलंद है। उन्होंने नामांकन कर दिया है। मतदान बाद चुनावी परिणाम चाहे जो भी आए, लेकिन छोटे कद की वजह से चुनाव मैदान में उतरा यह प्रत्याशी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के रामपुर परोड़ी गांव के वार्ड संख्या 16 से वार्ड सदस्य पद के लिए योगेन्द्र ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है और लगातार चुनाव मैदान मे प्रचार प्रसार के माध्यम

इंटर पास लड़कियों के लिए खुशखबरी, खाते में जल्‍द इतने रुपये भेजेगी बिहार सरकार।।

  इंटर पासइंटर पास अविवाहित लड़कियों के लिए खुशखबरी, खाते में जल्‍द इतने रुपये भेजेगी बिहार सरकार।। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्‍य सरकार ने चार सौ करोड़ रुपये जारी कर दिया है। यह राशि 4 लाख 12 हजार इंटर पास अविवाहित लड़कियों के खाते में जाएगी। वहीं 1 लाख 24 हजार स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। Facebook Twitte Patna, राज्‍य ब्‍यूरो।  राज्य मेंेें इंटरमीडिएट पास अविवाहित लड़कियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 4 लाख 12 हजार 469 इंटर उत्तीर्ण अविवाहित लड़कियों को बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि 25-25 हुजार रुपये का भुगतान अगले सप्ताह तक सुनिश्चित करने जा रही है। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 400 करोड़ रुपये सभी जिलों को जारी किया है। इसी तरह सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 1 लाख 24 हजार स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि 50-50 रुपये का भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। पिछले वर्ष तक मिले थे 10 हजार रुपये  शिक्षा विभाग के मुताबिक पिछले वर्ष 3 लाख 28 हजार 431 इंटर पास अविवाहित लड़कि

Breaking:- जल्द भाजपा छोड़ सकते हैं सुब्रमण्यम स्वामी ?

 * जल्द भाजपा छोड़ सकते हैं सुब्रमण्यम स्वामी ? * गुरुवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति से निकाले जाने के बाद राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर बायो से पार्टी का नाम हटा दिया। माना जा रहा है कि  स्वामी कभी भी भाजपा छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. इण्डिया टुडे के मुताबिक़, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के ट्विटर बायो में कहीं भी भाजपा का उल्लेख नहीं किया गया है, इस समय के स्वामी के बायो में राज्यसभा सांसद, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में पीएचडी, प्रोफ़ेसर लिखा हुआ है. सुब्रमण्यम स्वामी, जिन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों के कड़े आलोचक के रूप में जाना जाता है, भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे, जिन्हें गुरुवार को पार्टी की 80 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारी समिति से हटा दिया गया था। भाजपा सांसद वरुण गांधी और उनकी माँ मेनका गांधी को भी हटा दिया गया, वरुण कृषि कानूनों और लखीमपुर खीरी हिंसा के संदर्भ में केंद्र की नीतियों के बारे में मुखर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और प्रहलाद पटेल, सुरेश प्रभु, राजस्थान की पूर

नामांकन करने पहुंचे मुखिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नल-जल योजना में की थी गड़बड़ी।।।।

बिहार पंचायत चुनाव : नामांकन करने पहुंचे मुखिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नल-जल योजना में की थी गड़बड़ी Bihar Panchayat Election 2021 : मुखिया पद के लिए नामांकन करने पहुंचे एक निवर्तमान मुखिया को नल-जल योजना में गड़बड़ी के आरोप में पुलिस ने प्रखंड कार्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. .  बगहा. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के छठे चरण के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अलग-अलग पदों के लिए प्रत्याशी नामांकन करने भी पहुंचे रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को मुखिया पद के लिए नामांकन करने पहुंचे एक निवर्तमान मुखिया को नल-जल योजना (Nal-Jal Yojna) में गड़बड़ी के आरोप में पुलिस ने प्रखंड कार्यालय परिसर से  गिरफ्तार कर लिया.  मिली जानकारी के अनुसार बगहा (Bagaha) के नौरंगिया थाने की पुलिस ने बेलहवा मदनपुर के निवर्तमान मुखिया योगेंद्र मुसहर को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह पूरे लाव लश्कर के साथ प्रखंड कार्यालय नामांकन करने पहुंचे थे. बताया जाता है कि निवर्तमान मुखिया योगेंद्र मुसहर पर नल-जल योजना में राशि गबन करने के मामले में नौरंगिया थाना में प्राथमिकी दर्ज थी. इस म

लखीमपुर खीरी में धारा-144 के साथ-साथ इंटरनेट सेवा की गई बंद। पश्चिमी यूपी के 27 जिलों के साथ-साथ पंजाब के सभी जिले हाई अलर्ट पर।

  लखीमपुर खीरी में धारा-144 के साथ-साथ इंटरनेट सेवा की गई बंद। पश्चिमी यूपी के 27 जिलों के साथ-साथ पंजाब के सभी जिले हाई अलर्ट पर।  यूपी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे और 14 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। हिंसा में 4 किसानों, एक पत्रकार सहित आठ की मौत हुई थी।  वहीं यूपी शासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ सीएम व पंजाब के डिप्टी सीएम का एयरपोर्ट पर आगमन रोकने के लिए कहा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा प्रियंका, मैं जानता हूं तूम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं। सीतापुर में प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के दौरान हुई जमकर बहस।  चंद्रशेखर आजाद को सीतापुर में लिया गया हिरासत में। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर ट्रक के साथ भारी पुलिस बल तैनात अन्य पार्टी के नेताओं को भी किया गया नजरबंद, किसानों के साथ हुई बैठक पर लखीमपुर के ज़िलाधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया, "कई चीजों पर चर्चा हुई, मांग पत्र प्राप्त हुआ है। गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने, FIR दर्ज़ करने और मृतकों को मुआवज़ा धनराशि, एक-एक सरकारी नौकरी देने और पूरे घटनाक्रम की न्यायि

UP भाजपा सांसद के पुत्र ने 5 किसानों की सुनियोजित निर्मम हत्या की, मोदी और जोगी चुप।

भाजपा सांसद के पुत्र ने 5 किसानों की सुनियोजित निर्मम हत्या की, मोदी और जोगी चुप।   UP Update :- यह हैं लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र।अपने पिता की शह पाकर इन्होंने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमे फिलहाल 5 किसानों की मौत और एक दर्जन से ज्यादा किसानों के घायल होने की सूचना मिल रही हैं। लखीमपुर की घटना यूँही नही घटी है। अजय मिश्र टेनी ने किसानों को खुली सभा मे ठीक करने की धमकी दी थी। प्रशासन की मनाही के बावजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या वहां रैली करने पहुंचे थे। फिलहाल खीरी के हालात बेकाबू हैं। टिकैत मौके पर पहुंच रहे हैं। किसान बेहद उद्वेलित हैं। खबर आ रही है कि आगबबूला किसानों ने मीडियाकर्मियों को भी दौड़ा दौड़ाकर पीटा है।एडीजी लाइन आर्डर मौके पर पहुंच रहे हैं। आशीष मिश्रा फरार हैं।

बिहार पंचायत चुनाव के 6 पदों के लिए Online एवं Offline Apply कैसे करें, सीखिए......

  बिहार पंचायत चुनाव के 6 पदों के लिए Online एवं Offline Apply कैसे करें, जानिए...... Bihar Panchayat Chunav Mein Nomination kaise kare?  अगर आपका यह प्रश्न है तो आइए विस्तार से स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से जानते हैं.  बिहार पंचायत चुनाव के सभी 6 पदों के लिए अप्लाई आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से आपको बताने का कोशिश करूंगा कि, आपका आवेदन कुछ मामूली गलती से भी रद्द हो सकता है. इसलिए बड़े होशियारी से ही आपको आवेदन अपना दाखिल करना चाहिए इसके लिए बिहार पंचायत चुनाव आयोग ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है.  ऑफलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अनुदेशों ठीक से पढ़ लीजिए..... नॉमिनेशन फॉर्म एवं अन्य सभी फॉर्म पहले यहां से  Nomination_Form  कर लें.  कैंडिडेट का नाम, संबंधी का नाम और प्रस्तावक का नाम  हिंदी  में भरा जाना अनिवार्य है. Affidavit को सत्यापित कराना भी अनिवार्य किया गया है.  आपके द्वारा 1 पासपोर्ट साइज़ फोटो फॉर्म – 6 पर चिपकाना होगा. 2 फोटो नामांकन पत्र के साथ जमा करना होगा. ध्यान देने योग्य बात यह है कि फोटो धुंधला ना हो, फोटो का बैकग्राउंड काला ना हो, फोटो में टोपी या

Runni Saidpur: बाइक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर से 6 बुरी तरह जख्मी और 1 की मौत।

बाइक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर से 6 बुरी तरह जख्मी और 1 की मौत। Runni Saidpur: - दरअसल यह घटना जिला सीतामढ़ी के रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत देवनाबुजुर्ग केे ग्राम  माधोपुर सुल्तानपुर चौक पर आज दिन के 12:00 बजे घटी है। माधोपुर सुल्तानपुर निवासी समाजसेवी मोहम्मद नौमान ने बताया कि बाइक सवार ट्रिपल लोडिंग सैदपुर से औराई की ओर जा रहा था जबकि ऑटो सवारी के साथ औराई से सैदपुर के लिए जा रही थी, बातचीत के दौरान मोहम्मद नौमान ने बताया की एक बाइक पर 3 लोग सवार थे (1) विशाल कुमार निषाद पिता तेतर सहनी (2) विकास कुमार पिता वंशलाल सहनी (3) मोहन कुमार पिता लालबाबू सहनी। जबकि ऑटो में सवार (1) मेही सहनी पिता रामेश्वर सहनी (2) रामचंद्र सैनी पिता सीहेश्वर सहनी (3) संजोग सहनी पिता सिकंदर सहनी (4) मुन्ना कुमार पिता मेही सहनी, यह चारों व्यक्ति जिला मुजफ्फरपुर अंतर्गत औराई प्रखंड के मेलही बेशि के रहने वाले हैं। घटना के फौरन ही रुनीसैदपुर थाना घटनास्थल पर पहुंचकर मामला की जांच शुरू कर दी और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए मेडिकल भेज दिया गया। घटना के 2 घंटे के अंदर ही जिला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्

Breaking:- बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट: पहले चरण में आए चौंकाने वाले नतीजे, 80% मुखिया चुनाव हारेे.....

  बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट: पहले चरण में आए चौंकाने वाले नतीजे, 80% मुखिया चुनाव हारेे. राज्य ब्यूरो, पटना: पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे चौंकाने वाले आए हैं। मुखिया के पांच वर्षों के कामकाज और तौर-तरीके के प्रति जबरदस्त नाराजगी दिखी है। नतीजे बता रहे हैं कि करीब 80 फीसद निर्वतमान मुखिया को एंटी इनकंबैसी का सामना करना पड़ा है। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के चुनाव परिणाम आ रहे हैं। अभी तक मुखिया पद के 85 पंचायतों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिनमें 67 मुखिया दोबारा जीतकर नहीं आ पाए। सिर्फ 18 को पुन: जीत मिली है। पहले चरण की जिन 151 पंचायतों में मतदान हुए थे, उनमें 109 पंचायतों के विभिन्न पदों एवं 82 पंच-सरपंच के पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हैरान करने वाला जहानाबाद का नतीजा..... जहानाबाद जिले के नतीजे तो और भी हैरान करने वाले हैं। जिले की 11 पंचायतों के परिणाम देर रात तक घोषित कर दिए गए। इनमें से किसी भी मुखिया को जीत नसीब नहीं हुई है। सबके सब हार गए। इससे आगे के चरणों के चुनाव में किस्मत आजमा रहे निर्वतमान मुखिया को सतर्क हो जाने की जरूरत

बिहार में विधायक बनते ही खुल जाती है किस्‍मत, दिवंगत होने पर पत्नियों को भी इतनी मिलती है पेंशन

बिहार में विधायक बनते ही खुल जाती है किस्‍मत, दिवंगत होने पर पत्नियों को भी इतनी मिलती है पेंशन।।। बिहार के दिवंगत 446 विधायकों की पत्नियों को मिल रही पेंशन। सालाना सालाना 23 करोड़ 85 लाख रुपये पारिवारिक पेंशन पर खर्च। दिवंगत महावीर चौधरी की पत्‍नी को सबसे ज्‍यादा मिलती है पेंशन। सूचना के अधिकार कानून से यह बात सामने आई है। Facebook Twitter wha दीनानाथ साहनी, पटना।  राज्य में सिर्फ पूर्व विधायक ही पेंशन से निहाल नहीं हो रहे हैं, बल्कि दिवंगत 446 विधायकों की विधवाएं भी पारिवारिक पेंशन (Family Pension) के सहारे हैं।  इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 30 दिवंगत विधायकों की पत्नियां शामिल हैं। जबकि दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है। इस जिले में 23 दिवंगत विधायकों की विधवाओं को पेंशन मिल रही है। तीसरे स्थान पर पूर्णिया, दरभंगा और पूर्वी चंपारण जिला संयुक्त रूप से हैं जहां के दिवंगत 20-20 विधायकों की विधवाएं पेंशन पा रही हैं। सूचना का अधिकार कानून (RTI) से विधानसभा सचिवालय ने यह जानकारी मुहैया कराई है। महावीर चौधरी की पत्‍नी को मिल रही 1,09,500 रुपये की मासिक पेंशन  विधानसभा सचिवालय से प्राप्त आंकड़ों

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue