Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देश-विदेश

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

बिहार जा रही झारखंड की युवती संग भाई ने किया इतना गंदा काम, नालंदा पहुंचने पर उड़ गए होश।।।

  बिहार जा रही झारखंड की युवती संग भाई ने किया इतना गंदा काम, नालंदा पहुंचने पर उड़ गए होश।।                   सांकेतिक तस्वीर मद्य निषेध विभाग में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने झारखंड से बिहार आ रही युवती के लिए यात्रा बुरा सपना बन गई। वह भी अपने सगे भाई की वजह से। नालंदा में युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। F बिहारशरीफ:   दोस्ती निभाने के चक्कर में एक भाई ने बहन की जिंदगी खराब कर दी। झारखंड से बिहार जाते समय उसके बैग में शराब की बोतल गिफ्ट पैक में बंद कर थमा दी। कहा कि इसे मेरे दोस्‍त को दे देना। बहन रांची से बिहारशरीफ आ रही थी। चूंकि गिफ्ट पैक भाई ने दिया था तो, चेक करने का सवाल ही नहीं था। लेकिन यही विश्‍वास उसके लिए घातक हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया है।   मद्य निषेध विभाग में सिपाही की परीक्षा देने आ रही थी युवती जानकारी के अनुसार युवती मद्य निषेध विभाग में स‍िपाही भर्ती की परीक्षा देने रांची से नालंदा आ रही थी। वह मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है। आते समय भाई ने गिफ्ट पैक उसकी बैग म...

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत लड़कियों का अपरहण लगातार जारी शर्मनाक हरकत रसियन आर्मी के द्वारा।

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत लड़कियों का अपरहण लगातार जारी शर्मनाक हरकत रसियन आर्मी के द्वारा। Patna :- यूक्रेन में एक भारतीय छात्र नवीन कुमार की मौत हो गई है। वह मेडिकल में चौथे साल का छात्र था। यह युद्ध अब अलग स्टेज पर पहुंच चुका है। रूस से मित्रवत संबंध के बाबजूद हम अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करवा पा रहे है। सन्तान के मर जाने की पीड़ा शायद मोदी जी महसूस नहीं कर पाएंगे, वो अब भी बनारस दौड़े पर है। मिशन गंगा चुनावी राजनीति की भेंट चढ़ चुका है।  विदेश नीति का कबाड़ा कर चुकी ये सरकार बस ढोंग करना जानती है.  लगातार वीडियो बनाकर भारतीय छात्राओं ने बताया कि कैसे आर्मी छात्राओं का अपरण करके ले जाती है जिसका अबतक कोई अता पता नहीं है।

यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्राओं को पाकिस्‍तानियों ने कहा- हमारे साथ चलो, तो जानिए क्‍या मिला जवाब जानें दिल

  यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्राओं को पाकिस्‍तानियों ने कहा- हमारे साथ चलो, तो जानिए क्‍या मिला जवाब। Patna :- कंचन किशोर, आरा। Ukraine Russia News: यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों का पसंदीदा ठिकाना रहा है। वहां हजारों की तादाद में बिहार सहित भारत के तमाम राज्‍यों के छात्र पढ़ते हैं। रूस के साथ जंग के हालात में भी बिहार और तमाम राज्‍यों के हजारों छात्र-छात्रा यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इनमें से कई छात्र-छात्रा वतन वापसी के लिए पैदल भी नजदीकी देश हंगरी, रोमानिया और पोलैंड की सीमा के लिए चल पड़ रहे हैं। इन देशों की सीमा में दाखिल होकर ये छात्र भारत लौटने की गुंजाइश तलाश रहे हैं। इस दौरान एक से बढ़कर एक हैरान करने वाली तस्‍वीरें सामने आ रही हैं। आरा की एक लड़की के पिता ने जागरण के साथ ऐसी ही कहानी साझा की। भारतीय एंबेसी से भी नहीं हो पा रहा है संपर्क, पाकिस्तानी बस आई लेने यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी आरा की बेटियों ने बताया कि मीडिया में भारतीय उच्चायोग की सक्रियता की खबरें आ रही हैं, लेकिन उन लोगों का संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। उन लोगों ने अपनी स्थिति पर मेल भी किय...

UP: अल्ताफ का शव कब्र से निकाला जाए', कासंगज केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट का अहम आदेश।।

  अल्ताफ का शव कब्र से निकाला जाए', कासंगज केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट का अहम आदेश।। UP :- उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस लॉकअप में अल्ताफ नाम के युवक की मौत के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अहम आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अल्ताफ का दोबारा से पोस्टमार्टम किया जाए. ये पोस्टमार्टम दिल्ली स्थित एम्स में होगा. पिछले साल 9 नवंबर को अल्ताफ की मौत के बाद उसके घरवालों ने पुलिस पर सवाल उठाए थे. पुलिस का कहना था कि अल्ताफ ने लॉकअप में बने टॉयलेट के अंदर लगे नल से अपनी जैकेट के हुड में लगी डोरी को फंसाया और अपना गला घोंटने की कोशिश की. पुलिस ने ये भी बताया था कि काफी देर तक अल्ताफ के वापस ना आने पर पुलिसकर्मी अंदर गए. वहां उन्होंने अल्ताफ को बेहोश पाया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. बाद में उस टॉयलेट का फोटो भी सामने आया जिसमें प्लास्टिक का नल फर्श से महज डेढ़ दो फीट की ऊंचाई पर लगा था. इसके बाद ही पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठे थे. एम्स में पोस्टमार्टम इस मामले की सुनवाई करते हुए गुरुवार 10 फरवरी को जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जस्टिस दीपक ...

ओवैसी ने काफिले पर हमले का किया दावा, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलिया।।

  ओवैसी ने काफिले पर हमले का किया दावा, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलिया।। UP मेरठ से दिल्ली जा रहे आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले की खबर है। हैदराबाद के सांसद ने कहा है कि उनकी गाड़ी पर गाजियाबाद के डासना में 3-4 राउंड फायरिंग की गई। उन्होंने खुद को महफूज बताया है। ओवैसी में कार में गोलियों के निशान दिखाते हुए तस्वीर भी ट्वीटर पर साझा की है।  ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, ''कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’लिलाह।'' पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।  ओवैसी ने दिल्ली पहुंचकर मीडिया से बातचीत करते हुए घटना का पूरा ब्यौरा दिया। ओवैसी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनके साथ चार गाड़ियां थीं। पिलखुआ के टोलगेट के पास गाड़ी स्लो हुई, उसी दौरान तेज आवाज हुई। हमारी गाड़ी में बैठे लोगों ने कहा कि हमला...

मोहब्बत में देश छोड़ आई मोरक्को की लड़की, गैर-मजहब की शादी पर लड़का बोला- मैं न खुद धर्म बदलूंगा, न बदलने दूंगा.. Gwalior Boy Married to Moroccan Girl

  मोहब्बत में देश छोड़ आई मोरक्को की लड़की, गैर-मजहब की शादी पर लड़का बोला- मैं न खुद धर्म बदलूंगा, न बदलने दूंगा........ Fadwa Laimali-Avinash Dohre Love Story: अफ्रीकी देश मोरक्को की मुस्लिम लड़की फादवा ने ग्वालियर के अविनाश से शादी कर ली. Gwalior Boy Married to Moroccan Girl: अफ्रीकी देश मोरक्को की मुस्लिम लड़की को अपने मुल्क से 8000 किलोमीटर दूर ग्वालियर के हिन्दू लड़के से प्यार हुआ. युवती ने प्यार की खातिर अपना मुल्क छोड़ दिया. लड़के ने भी युवती के पिता को भरोसा दिया कि वो उसका कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराएगा. दोनों अपने-अपने धर्म-संस्कृति का पालन करते हुए पति-पत्नी बने रहेंगे. इसके बाद मोरक्को की मुस्लिम युवती ने और ग्वालियर के हिंदू युवक ने बुधवार को एडीएम कोर्ट में शादी रचा ली. तीन साल पहले दोनों सोशल मीडिया पर साथ आए, फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि दोनों के मजहब अलग-अलग थे, इसलिए चिंतित थे. दोनों ने शादी के फैसले के बारे में अपने-अपने परिवार को बताया. अविनाश दो बार शादी का प्रस्ताव लेकर मोरक्को गया. लड़की के पिता ने अविनाश से भारत और हिंदू धर्म छोड़कर मोरक्को में बसने का...

सीतामढ़ी ने पथराव के बाद चली गोली, ट्रेन में लगाई आग।।

  रेलवे परीक्षार्थियों ने पैसेंजर ट्रेन को किया आग के हवाले, सीतामढ़ी ने पथराव के बाद चली गोली।।। रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली को लेकर बिहार  में अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. आज तीसरे दिन छात्रों ने गया रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म पर पथराव किया. आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने वहां पर खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया.   पटना समेत कई जिलों में बवाल बिहार  में रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है. इससे पहले मंगलवार को गुस्साई भीड़ ने पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में बवाल काटते हुए रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. सीतामढ़ी में चली गोली सीतामढ़ी में तो तोडफ़ोड़ और पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने हवाई फायरिंग कर हटाया था. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने NTPC और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित की घोषणा की थी. इसके बावजूद बुधवार को भी आरआरबी व एनटीपीसी में व्याप्त धांधली के विरोध में पूरे बिहार में छात्रों का गुस्सा ठंडा होने का...

झारखंडी युवा ने सरकार के विरुद्ध खोला मोर्चा। युवा मांगें रोजगार।।

  झारखंडी युवा ने सरकार के विरुद्ध खोला मोर्चा। युवा मांगें रोजगार।।   झारखण्ड गठन के 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं । इन 21 वर्षों में इस राज्य ने 9 राज्यपाल, 11 मुख्यमंत्री और 3 बार राष्ट्रपति शासन देखा । लेकिन  राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया । सरकार चाहे जिस पार्टी की भी क्यों न रही हो सत्ता और सिस्टम में बैठे लोग  अपना उल्लू सीधा कर ही लेते हैं। अगर कोई उपेक्षित है तो बेशक वह यहां की भोली भाली जनता है।           29 दिसंबर 2021 को वर्तमान में सत्त्तारुढ़ हेमंत  सोरेन की सरकार भी अपनी दूसरी वर्षगांठ धुमधाम से मनाई। प्रत्येक सरकार की भांति यह सरकार भी अपनी आधी - अधूरी उपलब्धियां गिनाने के लिए आतुर दिखी। लेकिन, जमीनी हकीकत  कुछ और बयां करती है। अभी भी यह राज्य शिक्षा , स्वास्थ्य , रोज़गार और बुनियादी ढांचे के मामले में फिसड्डी है। 2011 जनगणना के अनुसार राज्य की साक्षरता दर मात्र 66.40% है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 74.0% है। झारखण्ड के साथ अस्तित्व में आए दो अन्य राज्य छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखण्ड की तुलना  झारखण्ड से की जाए तो आंक...

बिहार मुखिया चुनाव 2021 और 2016 रिजल्ट कैसे चेक करें।

  बिहार  मुखिया चुनाव 2021 और 2016 रिजल्ट कैसे चेक करें । Bihar panchayat election results 2016 –  क्या आप ग्राम पंचायत 2021 और 2016 के चुनाव का रिजल्ट जानना चाह रहे हैं ? यूं तो बिहार में अगला पंचायत चुनाव मई-जूून 2021 में है। हारे एवं जीते हुए उम्मीदवार ताल ठोकते हैं कि हमें इतना वोट मिला था। क्लिक करें।। नीचे लिंक पर।।। http://sec2021.bihar.gov.in/claim-objection/NominationPhase.aspx सही मायने में उस को कितना वोट मिला था ? अगर आप जानने की इच्छुक हैं तो आपको मैं बता सकता हूं।  कुल्हैया.कॉम पंचायत चुनाव परिणामों को प्रसारित नही कर सकता है। आपको यह जरूर बता सकता हूं कि बिहार ग्राम पंचायत चुनाव का परिणाम कहां पर मिलेगा। Bihar Mukhya Result 2021 and 2016 जैसा कि आप जानते होंगे ग्राम पंचायत में मुखिया, समिति, वार्ड मेंबर एवं सरपंच व पंच का पद होता है। इसके अलावा जिला परिषद का भी पद होता है।  बिहार ग्राम पंचायत के विभिन्न पद जैसे जिले जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य पंच का  Result  यहां पर चेक कर सकते हैं.  बिहार सरकार के सरकारी वेबसाइट (sec.bi...

Boiler Blast in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर की फैक्टरी में भयंकर धमाका, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, खौफनाक मंजर देखकर प्रशासन भी हिल गयाा।।।।

  Boiler Blast in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर की फैक्टरी में भयंकर धमाका, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, खौफनाक मंजर देखकर प्रशासन भी हिल गया Reporter:- Er Quamar Afzal Muzaffarpur News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब इंडस्ट्रियल एरिया में एक नूडल्स कंपनी के अंदर बॉयलर में धमाका हुआ। मौके पर फौरन ही रेस्क्यू और डॉक्टरों की टीम पहुंच गई। संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर बिहार के मुजफ्फरपुर का इंडस्ट्रियल एरिया रविवार को एक जोरदार धमाके से थर्रा उठा। धमाका इतना भयानक था कि 6 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग घायल भी हैं। ये धमाका नूडल्स और नमकीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुआ। धमाके की वजह बॉयलर का अचानक फट जाना था। मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा रविवार की सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर का बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज टू एक जोरदार धमाके से कांप उठा। ये धमाका वहीं पर नूडल्स और नमकीन बनाने वाली फैक्टरी में हुआ। बताया जा रहा है कि काम के दौरान ही अचानक जोरदार आवाज के साथ फैक्टरी का बॉयलर फट गया। इस दौरान वहां काम कर रहे कई लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गए। मौक...

Salman Khan Hospitalised: सलमान खान को सांप ने काटा, देर रात अस्पताल में किया गया भर्ती

Salman Khan Hospitalised: सलमान खान को सांप ने काटा, देर रात अस्पताल में किया गया भर्ती 1  of 5 सलमान खान की अस्पताल में इलाज के दौरान की तस्वीर  - फोटो : सोशल मीडिया बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सांप ने काट लिया है। ये घटना शनिवार और रविवार की रात की है, जब सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में मौजूद थे। अभिनेता यहां पर क्रिसमस मनाने आए थे लेकिन सलमान खान के साथ ये हादसा हो गया। इसके बाद देर रात सलमान खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके इलाज के दौरान की तस्वीर भी सामने आईं हैं। सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और इस वजह से अभिनेता के फैंस काफी ज्यादा खुश थे लेकिन इस खुशी के बीच अभिनेता से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिससे अभिनेता के फैंस चिंता में पड़ गए हैं.... सलमान खान  - फोटो : Instagram एमजीएम अस्पताल में किया गया था सलमान को एडमिट- सांप काटने के बाद सलमान खान को तुरंत नवी मुंबई के कामोठे इलाके के एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां पर अभिनेता का इलाज चला। खबरों के मुताबिक, सलमान खान को जिस...

Vidya Balan Launches Ubuntu Authored By Dr. Shilpa Aroskar And Published By Leadstart. Says It Is A Must Read.

  Vidya Balan Launches Ubuntu Authored By Dr. Shilpa Aroskar And Published By Leadstart. Says It Is A Must Read.  Release for Ubuntu event as shared by the vendor “UBUNTU - I AM BECAUSE WE ARE”, a nuanced and witty book authored by Dr Shilpa Aroskar, had its first pan-India social launch and the book has won praises from none other than Vidya Balan.  “UBUNTU - I AM BECAUSE WE ARE: Parables of the United Human Spirit” is a compilation of untold real stories of people from different spheres of life, their daily struggle during the pandemic , their resilence and optimism  narrated by the author in her trademark wit with humor making one ponder and wonder how did I miss seeing all these.  The author of bestseller YOLO published by Leadstart again, Shilpa Aroskar is a frontline warrior herself, and shares her own experience during trying times and narrates a whole kaleidoscopic human tales about finding love, getting married, virtual wedding, surviving boredom, E sch...

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue