रायपुर । नगर पालिक निगम को निरन्तर 40 वर्षों तक सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए नगर पालिक निगम जोन 3 के कार्यपालन अभियंता श्री राकेश अवधिया का नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र,जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं,नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में श्रीफल, शाल, स्मृति चिन्ह देकर उनकी सेवाओं को सम्मानित किया एवं उन्हें सुखी , स्वस्थ, दीर्घायु, उज्जवल जीवन हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनायें दीं.