Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

कोरबा के आनंद टीम ने फोड़ी 5 लाख 51 हजार की दही हांडी , टिकरापारा की युवतियों ने मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में तोड़ी 1 लाख 51 हजार की मटकी

 रायपुर। गुढिय़ारी स्थित अवधपुरी मैदान में आयोजित विशाल दही हांडी उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न गोविंदा टोलियों ने हिस्सा लिया लेकिन 5 लाख 51 हजार की ईनामी राशि वाली दही हाण्डी को कोरबा जिले के आनंद गोविंदा टोली ने 7 फीट ऊंचा पिरामिड में 7वें पिरामिड के ऊपर चढ़कर तोड़ा। इसी के साथ टिकरापारा समिति की युवतियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,  राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, विधायक श्री किरण सिंहदेव, श्री ईश्वर साहू, गुरु खुशवंत साहेब, श्री मोतीलाल साहू तथा स्वामी श्री राजीव लोचन महाराज, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष किरण सिंहदेव, श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, आयोजन समिति के संयोजक बसन्त अग्रवाल की उपस्थित में मटकी को तोड़ा और उन्हें मुख्यमंत्री साय ने 1 लाख 51 हजार रुपये की ईनामी राशि सौंपा। जैसे ही आनंद और युवतियों ने मटकी फोड़ी, मैदान में हर कोई खुशी में झूम उठा। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव, गौरीशंकर अग्रवाल, हिन्दु परिषद के संगठन मंत्री नंदालाल, मोवा की पाषर्द विश्वनंदनी पांडेय के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।    इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री वि...

कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में कनेक्टिविटी बढ़ाने, यात्रा को आसान बनाने, लॉजिस्टिक्स लागत कम करने, तेल आयात कम करने और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम करने के उद्देश्य से दो नई लाइनों और एक मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना को मंजूरी दी

बिलासपुर । कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में कनेक्टिविटी बढ़ाने, यात्रा को आसान बनाने, लॉजिस्टिक्स लागत कम करने, तेल आयात कम करने और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम करने के उद्देश्य से दो नई लाइनों और एक मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना को मंजूरी दी परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 6,456 करोड़ रुपये है और इसे 2028-29 तक पूरा किया जाएगा  । इन परियोजनाओं के निर्माण के दौरान लगभग 114 (एक सौ चौदह) लाख मानव दिवसों का रोजगार पैदा होगा ।  1360 करोड़ रुपये की लागत से सरदेगा-भालुमुड़ा (37 किलोमीटर) नई डबल लाइन का किया जाएगा निर्माण    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने रेल मंत्रालय की लगभग 6,456 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित लागत वाली तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है । इन परियोजनाओं से दूर-दराज़ के इलाकों को आपस में जोड़कर लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार लाने, मौजूदा लाइन क्षमता बढ़ाने और परिवहन नेटवर्क का विस्तार करने के साथ-साथ आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा जिससे तेजी से आर्थिक विकास होगा । नई लाइन के प्रस्तावों से...

अण्णा भाऊ साठे की 104 वीं जयंती समारोह में शामिल हुए सांसद : बृजमोहन अग्रवाल

 रायपुर ।  सांसद  बृजमोहन अग्रवाल रविवार को राजधानी के कांशीराम नगर में छत्तीसगढ़ मांग समाज द्वारा लोक शाहीर साहित्य सम्राट श्री अण्णा भाऊ साठे की 104 वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने अण्णा भाऊ साठे को नमन करते हुए उनके कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि अण्णा भाऊ साठे ने लोगों को एकजुट करने के साथ ही लोगों को शिक्षा की अहमियत बताई थी। साठे ने सामाजिक कुरीतियां के विरोध में समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया था और गरीबों के उत्थान के लिए उनके बहुमूल्य योगदान को समाज हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने क्षेत्र में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त भवन निर्माण और रखरखाव के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्री रमेश जाधव, श्री राकेश खंदार, श्री संजय जाधव, श्री शंभू वाबने, श्री प्रदीप जाधव समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रायपुर में आज दहीहांडी उत्सव, विश्वविख्यात शिव भजन गायक बाबा हसंराज रघुवंशी देंगे प्रस्तुति

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन भूमि गुढ़ियारी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक दहीहांडी उत्सव समिति एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के विशेष सहयोग से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर दिनांक 27 अगस्त 2024, दिन मंगलवार को शाम 4 बजे से दहीहांडी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं अपितु महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड तथा उड़ीसा एवं अन्य राज्यों से भी गोविंदा टोलियाँ प्रतिभागी के रूप मे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रहे हैं। प्रतिभागियों में से विजेता टोली को पुरस्कार स्वरूप 800000/- रुपये की इनाम राशि समिति के संयोजक श्री बसंत अग्रवाल एवं अतिथियों के द्वारा प्रदान की जावेगी प्रयास करने वाली शेष गोविंदा टोलियों को सांत्वना राशि 11000 रुपये भी समिति के द्वारा प्रदान की जावेगी।  समिति के सह संयोजक हेमेन्द्र साहू ने बताया की अभी तक लगभग स्थानीय रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाँव की 20 टोलियों समेत महिला टोलियों ने भी अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के इंदौर तथा जबलपुर से भी टोलियाँ अपना नाम समिति के पास दर्ज...

रायपुर रेल मंडल में स्टेशनों पर कार्यरत सहायक कुलियो की मदद से यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं

 रायपुर। 24 अगस्त को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा स्टेशनों में कार्यरत सहायक को यात्रियों की उत्तम सेवा हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें रायपुर मंडल में कार्यरत सहायक (कुलियों) ने भाग लिया उन्हें यात्रियों के साथ सौम्य व्यवहार एवं भविष्य में मोबाइल ऐप के माध्यम से यात्रियों के द्वारा सहायकों की बुकिंग की जा सकेगी का प्रशिक्षण दिया गया  इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कार्यशाला की सार्थकता पर प्रकाश डाला सभी सहायकों को ऐसा व्यवहार अनुकूलन बनाया जाए जिससे रायपुर स्टेशन एक मिसाल बन जाए एवं यात्रियों को उनकी सेवा का अविस्मरणीय एहसास अमिट छाप छोड़ दे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने कार्यशाला की उपयोगिता को सार्थक पहल बताते हुए एक अभिनव प्रयास बताया सहायकों के साथ वार्तालाप सेक्शन रखा गया मंडल रेल प्रबंधक ने सहायकों से वार्ता की उन्हें नवीन तकनीकों सामाजिक बदलाव के साथ सबको आगे बढ़ना हैं। सहायक रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाले ऐसे प्रथम कर्मी हैं जो यात्रियों से प्रत्यक्ष संवाद करते हैं आपका...

नमस्ते चौक में कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन

 रायपुर ।  रायपुर में बलौदाबाज़ार में सतनामी समाज के लोगों पर हुई हिंसा में साय सरकार द्वारा अपनी नाकामी छुपाने के लिए विपक्ष के नेताओं पर विधायक देवेंद्र यादव व n s u I और युवा कांग्रेस वह सतनामी समाज के 170 भाईयो को जेल में जबरन बंद कर अपनाए जा रहे ग़ैर जिम्मेदारना  रवैये के संबंध में  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रदेशव्यापी आंदोलन में रायपुर के नमस्ते चौक में जिसमें पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, गिरीश दुबे, छाया वर्मा, कुलदीप जुनेजा ,महेंद्र छाबड़ा ,उधो वर्मा,संजय पाठक , प्रमोद चौबे श्री कुमार मेनन ,आदि उपस्थित हुवे।

जन्मदिन पर अकबर को अधिवक्ताओं ने दी बधाई पूर्व विधि मंत्री से मिलने पहुंचे

 रायपुर।कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधि मंत्री श्री मोहम्मद अकबर  के जन्म दिवस के अवसर पर अधिवक्ताओं ने श्री  मो.अकबर जी से मिलकर जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज वर्मा,देवा देवंगन,यास्मीन बेगम,दाऊलाल साहू ,शमीम परवीन मोईनुद्दीन कुरैशी मनोज ठाकुर,राघवेंद्र सिंह रणवीर सिंह भामरा ,राकेश सिंह ,अजय जोशी,विजय लांजे ज्ञानेश यदु ,भारतेंदू साह,अब्दुल रहीम खान आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue