Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अल्पसंख्यक

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

Sitamarhi बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बररी फुलवरिया से लावारिश पल्सर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और काफ़ी

बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बररी फुलवरिया से लावारिश पल्सर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और काफ़ी  Sitamarhi :- बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बररी फुलवरिया से लावारिश पल्सर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई और काफ़ी लोग जमा होगए  वार्ड नम्बर 8 में धुर के किनारे ब्लैक कॉलर का पल्सर गिरा हुआ देखा गया तभी गांव वालों ने स्थानीय थाना को सुचित किया वंही बाजपट्टी पुलिस ने पल्सर को कब्ज़े में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है  बाइक no BR01DM 3560

महिंदवाड़ा थाना के SI शादी की झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, पुलिस महकमे में मची हड़कंप।

  महिंदवाड़ा थाना के SI शादी की झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, पुलिस महकमे में मची हड़कंप। सीतामढ़ी | जिले में एक महिला ने SI पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की बात कही गई है। मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी SI शांति प्रकाश कुजुर को एसपी के आदेश पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। खाकी का दिखाता था धौंस। आरोपी पुलिसकर्मी फल बेचने वाली महिला को खाकी का भय दिखाता था। महिंदवाड़ा थाना में पदस्थापित शांति प्रकाश कुजूर को गिरफ्तार कर पुपरी थाना को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में 3 दिसंबर 2021 को पुपरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें कहा गया है कि जमादार शांति प्रकाश कुजूर द्वारा फल की दुकान लगाने के एवज में उसे घर में भोजन बनाकर खिलाने का जवाब दिया गया। इसी क्रम में एक जमादार की ओर से बाहर से खाना लाया गया, जिसमें नशा की दवा मिला दिया गया था। खाने के बाद महिला बेहोश हो गई, वह सुबह उठी तो अपने बगल में SI को सोए तथा अपने को नग्न अवस्था में पाए जाने पर हल्ला किया। इसके बाद आरोपी ने शादी और बच्चों के भरण पोषण करन

UP: अल्ताफ का शव कब्र से निकाला जाए', कासंगज केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट का अहम आदेश।।

  अल्ताफ का शव कब्र से निकाला जाए', कासंगज केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट का अहम आदेश।। UP :- उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस लॉकअप में अल्ताफ नाम के युवक की मौत के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अहम आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि अल्ताफ का दोबारा से पोस्टमार्टम किया जाए. ये पोस्टमार्टम दिल्ली स्थित एम्स में होगा. पिछले साल 9 नवंबर को अल्ताफ की मौत के बाद उसके घरवालों ने पुलिस पर सवाल उठाए थे. पुलिस का कहना था कि अल्ताफ ने लॉकअप में बने टॉयलेट के अंदर लगे नल से अपनी जैकेट के हुड में लगी डोरी को फंसाया और अपना गला घोंटने की कोशिश की. पुलिस ने ये भी बताया था कि काफी देर तक अल्ताफ के वापस ना आने पर पुलिसकर्मी अंदर गए. वहां उन्होंने अल्ताफ को बेहोश पाया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. बाद में उस टॉयलेट का फोटो भी सामने आया जिसमें प्लास्टिक का नल फर्श से महज डेढ़ दो फीट की ऊंचाई पर लगा था. इसके बाद ही पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठे थे. एम्स में पोस्टमार्टम इस मामले की सुनवाई करते हुए गुरुवार 10 फरवरी को जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा और जस्टिस दीपक वर्मा

मखदुमियां उर्दू मध्य विद्यालय को अविलंब जमीन मुहैया कराने के साथ भवन का निर्माण कराए सरकार: जफर आज़म

 * मखदुमियां उर्दू मध्य विद्यालय को अविलंब जमीन मुहैया कराने के साथ भवन का निर्माण कराए सरकार: जफर आज़म* * इंसाफ मंच की उर्दू प्रकोष्ठ तहरीक-ए-फरोग उर्दू टीम ने उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां का दौरा किया* *स्थापना के सौ साल बाद भी अपने भवन के इंतजार में उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां* Muzaffarpur : शहर के जूरन छपरा रोड नंबर चार सिस्थ उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां का सोमवार को इंसाफ मंच की उर्दू प्रकोष्ठ तहरीक-ए-फरोग उर्दू की टीम ने इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष ज़फ़र आज़म के नेतृत्व में दौरा किया। जफर आज़म ने बताया कि उर्दू मध्य विद्यालय मखदुमियां को 2022 में सौ साल हो रहा है। अबतक यह अपने भवन का इंतजार कर रहा है।इसकी स्थापना 1922 में हुई थी।2014 तक यह स्कूल योगियामठ सहित अन्य कई जगहों पर किराये के मकान में चलता रहा। जब स्कूल को अपना भवन नही मिला तो योगियामठ सिस्थ 11 नंबर वार्ड से इस स्कूल को जुरन छपरा मध्य विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया। उक्त विद्यालय की भी हालात सही नही है। छात्राओं के लिए ढंग का न क्लास रूम है। और नही शौचालय की व्यवस्था है।इस के बावजूद विद्यालय परिसर के दो छोटे छोटे क

ओवैसी ने काफिले पर हमले का किया दावा, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलिया।।

  ओवैसी ने काफिले पर हमले का किया दावा, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलिया।। UP मेरठ से दिल्ली जा रहे आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले की खबर है। हैदराबाद के सांसद ने कहा है कि उनकी गाड़ी पर गाजियाबाद के डासना में 3-4 राउंड फायरिंग की गई। उन्होंने खुद को महफूज बताया है। ओवैसी में कार में गोलियों के निशान दिखाते हुए तस्वीर भी ट्वीटर पर साझा की है।  ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा, ''कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’लिलाह।'' पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।  ओवैसी ने दिल्ली पहुंचकर मीडिया से बातचीत करते हुए घटना का पूरा ब्यौरा दिया। ओवैसी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनके साथ चार गाड़ियां थीं। पिलखुआ के टोलगेट के पास गाड़ी स्लो हुई, उसी दौरान तेज आवाज हुई। हमारी गाड़ी में बैठे लोगों ने कहा कि हमला हो रहा है। जब हम निकल रहे थे फिर

मोहब्बत में देश छोड़ आई मोरक्को की लड़की, गैर-मजहब की शादी पर लड़का बोला- मैं न खुद धर्म बदलूंगा, न बदलने दूंगा.. Gwalior Boy Married to Moroccan Girl

  मोहब्बत में देश छोड़ आई मोरक्को की लड़की, गैर-मजहब की शादी पर लड़का बोला- मैं न खुद धर्म बदलूंगा, न बदलने दूंगा........ Fadwa Laimali-Avinash Dohre Love Story: अफ्रीकी देश मोरक्को की मुस्लिम लड़की फादवा ने ग्वालियर के अविनाश से शादी कर ली. Gwalior Boy Married to Moroccan Girl: अफ्रीकी देश मोरक्को की मुस्लिम लड़की को अपने मुल्क से 8000 किलोमीटर दूर ग्वालियर के हिन्दू लड़के से प्यार हुआ. युवती ने प्यार की खातिर अपना मुल्क छोड़ दिया. लड़के ने भी युवती के पिता को भरोसा दिया कि वो उसका कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराएगा. दोनों अपने-अपने धर्म-संस्कृति का पालन करते हुए पति-पत्नी बने रहेंगे. इसके बाद मोरक्को की मुस्लिम युवती ने और ग्वालियर के हिंदू युवक ने बुधवार को एडीएम कोर्ट में शादी रचा ली. तीन साल पहले दोनों सोशल मीडिया पर साथ आए, फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि दोनों के मजहब अलग-अलग थे, इसलिए चिंतित थे. दोनों ने शादी के फैसले के बारे में अपने-अपने परिवार को बताया. अविनाश दो बार शादी का प्रस्ताव लेकर मोरक्को गया. लड़की के पिता ने अविनाश से भारत और हिंदू धर्म छोड़कर मोरक्को में बसने का ऑफर

Raipur: पूर्व पार्षद इजराइल जोसेफ का निधन।।।

 पूर्व पार्षद इजराइल जोसेफ का निधन रायपुर। कांग्रेस नेता राजा तालाब निवासी पूर्व पार्षद इजराइल जोसेफ (73 वर्ष) का गुरुवार तड़के निधन हो गया। वे 1978 में राजा तालाब वार्ड के पार्षद बने। यह वार्ड अब लाल बहादुर शास्त्री वार्ड कहलाता है। बाद में इस वार्ड से उनकी पत्नी आशा जोसेफ भी पार्षद रहीं, और नगर निगम में एमआईसी में उद्यानिकी विभाग में अध्यक्ष रहीं। श्री जोसेफ मसीही समाज में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे । पृथक छत्तीसगढ़ डायसिस के अभियान में भी अग्रणी रहे। कांग्रेस, मसीही समाज और राजा तालाब में उनके निधन से शोक है। श्री जोसेफ की अंतिम यात्रा शुक्रवार 31 दिसंबर को सुबह दस बजे निवास से निकलेगी। अंतिम संस्कार सेंट पॉल कैथेड्रल की प्रभु वाटिका में सुबह ग्यारह बजे होगा। वे पूर्व पार्षद आशा जोसेफ के पति थे।  सदर बाजार व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष गुलाब जोसेफ और शांतिएल जोसेफ, मंजू पारेख, चंद्रमणि दास के भाई थे। वे अमित, करिश्मा, कश्मीरा और जतिन के पिता थे। वे शाइनी, तेजस्वी, यशब,  रोबिन और केविन जोसेफ  के बड़े पिता थे।

Salman Khan Hospitalised: सलमान खान को सांप ने काटा, देर रात अस्पताल में किया गया भर्ती

Salman Khan Hospitalised: सलमान खान को सांप ने काटा, देर रात अस्पताल में किया गया भर्ती 1  of 5 सलमान खान की अस्पताल में इलाज के दौरान की तस्वीर  - फोटो : सोशल मीडिया बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सांप ने काट लिया है। ये घटना शनिवार और रविवार की रात की है, जब सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में मौजूद थे। अभिनेता यहां पर क्रिसमस मनाने आए थे लेकिन सलमान खान के साथ ये हादसा हो गया। इसके बाद देर रात सलमान खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके इलाज के दौरान की तस्वीर भी सामने आईं हैं। सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और इस वजह से अभिनेता के फैंस काफी ज्यादा खुश थे लेकिन इस खुशी के बीच अभिनेता से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिससे अभिनेता के फैंस चिंता में पड़ गए हैं.... सलमान खान  - फोटो : Instagram एमजीएम अस्पताल में किया गया था सलमान को एडमिट- सांप काटने के बाद सलमान खान को तुरंत नवी मुंबई के कामोठे इलाके के एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां पर अभिनेता का इलाज चला। खबरों के मुताबिक, सलमान खान को जिस सांप ने काटा

नगर निगम रायपुर युद्ध नशे के विरुद्ध चलाएगा अभियान।।।

  नगर निगम रायपुर युद्ध नशे के विरुद्ध चलाएगा अभियान। ।। रायपुर। शहर को प्रदूषण मुक्त करने के साथ ही नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जायगा ।नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने बताया है कि नशे के खिलाफ वे आगामी 3 दिसंबर को युद्ध नशे के विरुद्ध चलाएंगे। पहले भी वे पर्यावरण को बचाने के लिए साईकल  चलाने नो व्हीकल डे मनाते आ रहे है । बस्तियो से इसकी शुरुआत की जायेगी। जहा पर ज्यादा नशे का व्यापार होता है । वहा पर जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

रायपुर में दईची होटल्स का नया खुला ट्राइटन कैफे की एक नई अवधारणा लेकर आया है।

फ्रेस्को कैफे  उद्घाटन रायपुर प्रेस क्लब की कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शीरींन ने किया। Raipur :- दईची होटल्स का नया खुला ट्राइटन कैफे की एक नई अवधारणा लेकर आया है।  इस सामग्री में होटल ने रायपुरवासियों के लिए कैफे का एक बहुत ही अलग अनुभव देने का फैसला किया है।  इस अनोखे कैफे-फ्र्रेस्को का विचार दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों के व्यंजनों को स्वच्छ स्थिति के साथ दूर कीमत पर प्रदान करना है।  जो आम आदमी को भी आसानी से मिल जाता है।  CAFÉ FRESCO की कुछ विशेषताएँ हैं -बिहार का लिट्टी चोखा, बंगाल का काठी रोल, दिल्ली की चाट, लखनवी गोलगप्पे, मखनी मैगी।  फ्रेस्को कैफे का सबसे खास आकर्षण लाइव स्टोन आइसक्रीम और लाइव मॉकटेल हैं।  होटल के कार्यकारी शेफ श्री कमल साहू, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों में विशेषज्ञता रखते हैं, ने सूचित किया है कि हम हर हफ्ते एक नया व्यंजन पेश करेंगे, जिसे लोग वास्तव में पसंद कर सकते हैं।  महाप्रबंधक श्री राम कृष्ण ने कहा कि हम रायपुरवासियों को हमेशा कुछ नया देना चाहते हैं। उसी श्रृंखला में कैफे फ्रेस्को हमारी पहली प्रस्तुति है जहां स्ट्रीट फूड क

रूनी सैदपुर में सड़क दुघर्टना एक दिव्यांक की दुःख मौत, लगातार सड़क दुघर्टना से जनता में आक्रोश।।।

  रूनी सैदपुर में सड़क दुघर्टना एक दिव्यांक की दुःख मौत,   लगातार  सड़क दुघर्टना से जनता में आक्रोश।।। रुन्नी सैदपुर टोल प्लाजा के पास ट्रक के टक्कर से एक व्यक्ति की मौत.... टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ते हुए ट्रक ड्राइवर फरार !!!! आक्रोशित लोगों ने लिया एनएच 77 जाम।। Runni Saidpur :- आज रुन्नी चौ क पर एक दिव्यांक का दर्दनाक मौत।  मिली जानकारी के अनुसार चिट्टू गोसाई पुत्र उपेंद्र गोसाई NH 77 क्रॉस कर रहा था कि एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया, जोरदार धक्का लगाने से चित्तू गोसाई की दर पर ही मौत गोगई। अक्रोशित लोग ने सड़क को जाम करदिया जिससे आवागम में लोगों को परसानी का सामना करना पराा रुन्नी  सैदपुर प्रशासन नेे आकर  लोगों को समझा बुझाकर सड़क पर से जाम हटाया तथा जल्द ही मुआवजा दिलाने का असुआशान दिया। युवा समाजसेवी जिला अध्यक्ष सीतामढ़ी इंसाफ मंच तथा जिला परिषद् उम्मीदवार प्रतिनिधि इंजीनियर कमर अफ़ज़ल ने प्रशासन से मांग किया है कि लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से निर्दोष लोग जान गवा रहे है, वाहन चालक स्पीड पर नियंत्रण नहीं रखते है। जिससे दुर्घटना के शिकार लोग हो जाते है। सरकार जल्द ही कोई

37 नक्सली पुलिस की रडार पर, औरंगाबाद में पंचायत भवन उड़ाने के मामले में संदीप यादव की तलाश में रेड औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड जुड़ाही गांव में सोमवार की रात नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर उड़ाए गए पंचायत भवन एवं मोबाइल टावर मामले में पुलिस ने 37 नक्सलियों को नामजद किया है। इनकी गिरफ्तार के लेकर लगातार सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।

37 नक्सली पुलिस की रडार पर, औरंगाबाद में पंचायत भवन उड़ाने के मामले में संदीप यादव की तलाश में रेड.......... औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड जुड़ाही गांव में सोमवार की रात नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर उड़ाए गए पंचायत भवन एवं मोबाइल टावर मामले में पुलिस ने 37 नक्सलियों को नामजद किया है। इनकी गिरफ्तार के लेकर लगातार सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। Facebook Twitter whatsapp (मदनपुर) औरंगाबाद ।   मदनपुर प्रखंड की दक्षिणी उमगा पंचायत के जुड़ाही गांव में सोमवार की रात नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर उड़ाए गए पंचायत भवन एवं मोबाइल टावर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में शीर्षस्थ नक्सली संदीप यादव, विनय यादव, अजीत दा, प्रेम भुईयां, संजीत भुईयां, विवेक यादव एवं नीतेश यादव समेत 37 नामजद आरोपित किए गए हैं। 50 से 60 की संख्या में पहुंचे थे हथियार बंद नक्सली थानाध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि चौकीदार रामदेव प्रसाद ने फोन पर सूचना दी कि 50 से 60 की संख्या में हथियारबंद नक्सली जुड़ाही बाजार पहुंचे थे और बाजार के लोगों को धमका रहे थे। नक्सलियों ने विस्फो

सीतामढ़ी फायरिंग मामले में 8 अरेस्ट, 7 की ही पेशी:डॉन तुषार की प्रेमिका अरेस्ट हुई, कोर्ट नहीं पहुंची; GF के लिए हुई थी फायरिंग।।।

  सीतामढ़ी फायरिंग मामले में 8 अरेस्ट, 7 की ही पेशी: डॉन तुषार की प्रेमिका अरेस्ट हुई, कोर्ट नहीं पहुंची; GF के लिए हुई थी फायरिंग गोलीबारी में मुख्य आरोपी तुषार रमन समेत कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। सीतामढ़ी में बुधवार 17 नवंबर की रात कृष्णा स्वीट्स और टेलर शॉप पर हुई फायरिंग में नया ट्विस्ट आ गया है। गोलीबारी की घटना में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। लेकिन कोर्ट में सिर्फ 7 की ही पेशी हुई थी। चर्चा है कि कांड के मुख्य आरोपी तुषार रमन की प्रेमिका की कोर्ट में पेशी नहीं हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सिर्फ 7 लोगों की कोर्ट में पेशी हुई, जिसमें एक बड़ी उम्र की महिला शामिल थी। उसकी उम्र 42 साल से ऊपर बताई जा रही है। इससे यह साफ होता है कि तुषार की प्रेमिका की पेशी नहीं की गई है। दरअसल सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने इस मामले में 8 लोगों को जेल भेजने की बात कही थी। इसमें गोलीबारी कांड के मुख्य आरोपी तुषार रमन, एक्साइज डिपार्टमेंट के पीपी गोपाल सिंह के पुत्र श्रीप्रकाश, विनोद महतो के पुत्र अरुण भूमि, आलोक कुमार सिंह के पुत्र दिव्यम कुमार और लालबाबू सिंह के पुत्र शिवम कुमार थे

रुन्नी सैदपुर: टिकौली जमा मस्जिद में ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर तिलावते कुरआन वो नाथ शरीफ़ पूरी रात मनाया गया।

  ग्राम टिकौली जमा मस्जिद में ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर तिलावते कुरआन वो नाथ शरीफ़ पूरी रात मनाया गया। Runni Saidpur:- रुन्नी सैदपुर प्रखंड के टिकौली ग्राम में कल रात ग्यारहवीं शरीफ में पाक मौके पर जमा मस्जिद में पूरी रात मिलादून नवी के पाक अवसर पर जशन का माहौल रहा, सभी ग्रामीण बढ़ चढ़ के जश्न में सामिल हुए तथा कुरान पाक का तिलावत किया, नाथ शरीफ़ पढ़ा गया और नवाज़ पढ़कर लोग एक दूसरे से गले मिले और देश में अमन चैन के लिए दुआ किया। इसी बीच युवा समाजसेवी, जिला अध्यक्ष सीतामढ़ी (इंसाफ मंच) तथा जिला परिषद् उम्मीदवार प्रतिनिधि इंजीनियर कमर अफ़ज़ल ने पाक माहौल में शामिल होकर लोगों के लिए खुशी का कारण बना, लोगों ने भी इंजीनियर कमर अफ़ज़ल को जीत के लिए अल्लाह तबारुख ताला से दुआ किया । ग्यारहवीं शरीफ 2021 (Giaravahin Sharif 2021) वर्ष 2021 में ग्यारहवीं शरीफ का पर्व 16 नवंबर, मंगलवार के दिन मनाया जायेगा। ग्यारहवीं शरीफ क्यों मनाया जाता है? (Why Do We Celebrate Giaravahin Sharif) ग्यारहवीं शरीफ का पर्व महान इस्लामिक ज्ञानी और सूफी संत हजरत अब्दुल क़ादिर जीलानी के याद में मनाया जाता है। उनका राज्

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue