सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राम पंचायत ओर नगरीय स्थानीय निकाय स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं के लिए 3 माह का अभियान प्रारंभ किया
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राम पंचायत एवं नगरीय स्थानीय निकाय स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं हेतु 3 माह का अभियान प्रारंभ किया
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राम पंचायत एवं नगरीय स्थानीय निकाय स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं हेतु 3 माह का अभियान प्रारंभ किया है। सभी जिलों में उपरोक्त योजनाओं के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत बैंक खाते खोले गए तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में नामांकन किया गया।बैंक के केन्द्रीय कार्यालय से महाप्रबंधक श्री डी.एस. राठौर विशेष रूप से नया रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रायपुर की मेयर श्रीमती मीनल चौबे भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
अभियान के उद्देश्य एवं गतिविधियाँ:
1. सभी बचत बैंक खाता धारकों का पुनः-केवाईसी (Re-KYC), जहाँ भी लंबित हो।
2. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत अप्रयुक्त वयस्कों के नए बैंक खाते खोलना।
3. निम्नलिखित योजनाओं के अंतर्गत नामांकन बढ़ाना:
• प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
• प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
• अटल पेंशन योजना (APY)
4. जागरूकता सत्रों का आयोजन:
• डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव।
• अप्रयुक्त/अप्राप्त जमा राशि तक पहुँच।
• शिकायत निवारण प्रणाली।
5. जहाँ भी लंबित हो, खातों में नामांकन (Nomination) को अद्यतन करना।
पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व बी. आर. रामा कृष्णा नायक, अंचल प्रमुख एवं आर. के केरकेट्टा, (क्षेत्रीय प्रमुख, रायपुर), के समन्वयन से किया गया। साथ ही श्री आर. के. सिंह (उप आंचलिक प्रमुख, आंचलिक कार्यालय), श्री सुनीत राणा( सहायक महाप्रबंधक- आंका) एवं श्री नरेश दूबे ( उप क्षेत्रीय प्रमुख क्षेका रायपुर) भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
उपरोक्त के अतिरिक्त, नया रायपुर में एक रिटेल क्रेडिट कैम्प का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल ₹ 52 करोड़ की राशि 570 लाभार्थियों को वितरित की गई।
Comments
Post a Comment