Innovation, Integrate, Inspire: modern Paradigms in Teaching and Research” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन
“Innovation, Integrate, Inspire: modern Paradigms in Teaching and Research” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में “ Innovation, Integrate, Inspire: Modern Paradigms in Teaching and Research” विषय पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक संगोष्ठी का उद्देश्य था – आधुनिक शैक्षणिक अनुसंधान एवं अध्यापन के बदलते परिदृश्यों पर विचार-विमर्श करना और शिक्षकों, शोधकर्ताओं तथा विद्यार्थियों को एक विचार व्यक्त करने का मंच प्रदान करना।
कॉन्फ्रेंस के द्वितीय दिन का शुभारंभ 28 जून को प्रातः 11 बजे महाविद्यालय ऑडिटोरियम में पूर्व चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. श्वेता तिवारी ने पूर्व चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी, प्रथम सत्र के रिसोर्स पर्सन डॉ.मोना चौहान और डॉ. ऋतु मरवाह का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
महाविद्यालय के पूर्व चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कॉन्फ्रेंस का विषय बहुत ही ज्वलंत विषय है इस पर बहुत ही गहन अध्ययन करने की आवश्यकता है यह शिक्षा जगत में सभी के लिए उपयोगी साबित होगा। की नोट स्पीकर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ.सच्चिदानंद शुक्ला जी ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में AI टेक्नोलॉजी के जरिए नए शोध हो रहे हैं यह नवाचार का बहुत ही अच्छा साधन है। प्रथम सत्र के रिसोर्स पर्सन डॉ. सौभाग्य रंजन padhi ने सभी को कॉन्फ्रेन्स के विषय का महत्व बताते हुए विभिन्न प्रकार के AI टूल्स का रिसर्च में योगदान बताया। कांफ्रेंस के द्वितीय सत्र की शुरुआत में रिसोर्स पर्सन डॉ. दिलीप सिंग सिसोदिया ने AI टेक्नोलॉजी क बारे में जानकारी प्रदान की। कांफ्रेंस में ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से कई प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
प्रत्येक सत्र के अंत में संवाद-सत्र का आयोजन हुआ, जहाँ प्रतिभागियों एवं श्रोताओं के बीच गहन संवाद हुआ।
कॉन्फ्रेंस की संयोजिका डॉ. श्वेता तिवारी और डॉ.देवाशीष मित्रा ने आयोजन की समापन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सभी सहभागियों, अतिथियों और आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया। कांफ्रेंस की आयोजक सचिव मिस अनुराधा दीवान, आयोजन समिति के सदस्य डॉ. ऋषि पाण्डेय, डॉ. जगदीश कुमार साहू, श्री हसन रज़ा, मिस रश्मि यादव, तकनीकी समिति के सदस्य श्री अभिजीत चक्रवर्ती, श्री भावेश राठौर थे।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
इस कॉन्फ्रेंस के आयोजन में मैक के IQAC, एवं रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की प्रमुख भूमिका रही।
महाविद्यालय के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल जी ने कॉन्फ्रेंस के सफलता पूर्वक समापन पर सभी को बधाई दी तथा कहा कि इस तरह के समय समय पर आयोजन से सभी को बहुत लाभ प्रदान होगा।
Comments
Post a Comment