टी गोल्ड जिम का उदघाटन विधायक सुनील सोनी किया
रायपुर । दिनांक 27 जून को टी गोल्ड जिम अश्वनी नगर में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सुनील सोनी ने उदघाटन किया साथ में महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड के पार्षद अम्बर शुक्ला और सुंदर नगर वार्ड के सरिता आकाश दुबे भी उदघाटन मे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिम के उदघाटन के उपरांत सुनील सोनी को जिम के कोच मानिक ताम्रकार ने बताया कि जिम में वेट लिफ्टिंग सीखने के लिए महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दिया जाएगा साथ ही महिला स्टेट और नेशनल बॉडी बिल्डर के लिए जिम निशुल्क रहेगा विकलांग महिला पुरुष भी निःशुल्क जिम कर सकते है
Comments
Post a Comment