Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

व्यापम से नीट तक और नीट से नेट तक आखिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही क्यों परीक्षायें लीक होते हैं? जो बच्चे नीट में विफल हुए वो सदमें में आत्महत्या कर रहे हैं इसलिए इस प्रकरण में हत्या के लिए उकसाने का भी मामला दर्ज हो - विकास उपाध्याय

 रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि नीट और नेट की परिक्षाओं में हुई धांधली को लेकर आमजनमानस काफी ज्यादा आक्रोशित हो रहे हैं। व्यापम से नीट तक और नीट से नेट तक आखिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही क्यों परीक्षायें लीक होते हैं? देश का भविष्य जिनके कंधों पर खड़ा होने वाला है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है और ये कोई छोटी-मोटी बात नहीं बल्कि बहुत ही बड़ा अपराध है और बड़ा क्राईम है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद इंस्टीट्यूट जितने भी शैक्षणिक संस्थायें, और वे सभी संस्थायें जो ऐसे परीक्षाओं को आयोजित करते हैं उनमें एक ही विचारधारा के लोगों का अपॉइनमेंट होना अपने आप में एक संदेह का विषय है। नीट की परीक्षा 23 लाख लोगों ने दी हर साल परीक्षायें होती है और 20 लाख से ज्यादा लोग परीक्षा देते हैं, जिसमें एक लाख लोगों का चयन होना है, लेकिन जब से केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है पेपर लीक और परीक्षा में धांधली लगातार हो रही है, जिसके खिलाफ लोग आवाज उठा रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी

चेम्बर ओर कैट सी.जी.चेप्टर के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह को नवीन गृह प्रवेश पूजन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

 छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल एवं कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि  21 जून  को चेम्बर एवं कैट सी.जी.चेप्टर का प्रतिनिधि मंडल चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डाॅ. रमन सिंह जी को  नवीन गृह प्रवेश पूजन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, उपाध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्डी, भरत जैन, मंत्री नीलेश मूंधड़ा, जयंत मोहता, कैट सी.जी.चेप्टर महामंत्री सुरिन्दर सिंह, युवा कैट अध्यक्ष अवनीत सिंह, प्रीतपाल सिंह बग्गा, शैलेन्द्र शुक्ला, नागेन्द्र तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

आक्रोश मार्च" निकालकर गिरफ्तारी देगे मुस्लिम समाज से जुड़े संघटन के लोग

 छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर लगातार एक संगठन के द्वारा हमले किए जा रहे हैं धार्मिक मौलाना , पादरी , सीखो के साथ मारपीट, बलवा, आगजनी और हत्याएं की जा रही है इसके विरोध स्वरूप मुस्लिम समाज के सभी तंजीम  हुसैनी सेना, रजा यूनिटी , छत्तीसगढ़  प्रदेश मुस्लिम कल्याण सोसाइटी ने सभी दरगाह कमेटी मस्जिद कमेटी  सभी छोटी बड़ी तंजीमो से सभी कलमा गो से गुजारिश की गई है इस गिरफ्तारी आंदोलन में शामिल हो मुस्लिम समाज के द्वारा आक्रोश रैली औलिया चौक से निकाल कर नेताजी सुभाष स्टेडियम जिसे अस्थाई जेल बनाया गया है वहां पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे अभी हाल में कुछ फर्जी गौ सेवकों के द्वारा आरंग थाना इलाके में महानदी के पुल के ऊपर गाड़ी रोककर तीन मुस्लिम नौजवानों की हत्या कर दी गई जिन्हें प्रशासन द्वारा पूरा संरक्षण दिया जा रहा है हुसैनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल रऊफी ,उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम अली, प्रदेश प्रभारी शेख अमीन,महा सचिव रफीक गौठिया प्रदेश अध्यक्ष एजाज कुरैशी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इमाम अहमद ने कहा इसके पूर्व लगातार कुछ संगठनों के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर उनके धार्मिक स्थलों पर पथर

चेम्बर भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘योग एवं ध्यान कार्यक्रम का आयोजन, चेम्बर पदाधिकारी और संघों के प्रतिनिधियों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

 छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि  20 जून  को चेम्बर कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के एक दिन पूर्व ‘‘योग एवं ध्यान‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे योग, पोषण एवं फिटनेस विशेषज्ञ आभा सूद ने योग से जुड़ी साधनाओं, आसनों तथा योग की बारीकियों को विस्तार से बताया।   महिला चेम्बर अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा जी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक दिन पहले ‘‘योग एवं ध्यान‘‘ कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 7 से 9 बजे तक  चेंबर भवन में महिला चेंबर अध्यक्ष मधु अरोरा एवं चेंबर सांस्कृतिक प्रभारी आलोक शर्मा  के सानिध्य में संपन्न हुआ।   व्यापारियों में योग एवं स्वास्थ्य के प्रति नई ऊर्जा के संचार हेतु इस ‘‘योग एवं ध्यान‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमंे चेम्बर पदाधिकारी और संघों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।     श्रीमती अरोरा ने आगे बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूर्ण रूप से सफल बनाने समस

कांग्रेस पार्टी युवा कांग्रेस के साथियों ने नैतिकता के आधार पर उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग की ,पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था है ही नहीं, राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में लूट, चोरी, हत्या के वारदात बढ़ रहे हैं - विकास उपाध्याय*

 रायपुर । विकास उपाध्याय ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी के युवा कांग्रेस द्वारा गृहमंत्री निवास घेराव आन्दोलन किया गया, जिसमें युवा कांग्रेस, काफी संख्या में महिलायें, बहनें अपनी जायज मांग रखने के लिए गृहमंत्री विजय शर्मा के निवास का शांतिपूर्ण तरीके से घेराव करने जा रहे थे तभी महिला बहनों और कांग्रेस के युवा साथियों पर भारतीय जनता पार्टी की पुलिस ने लाठी चार्ज किया। युवा कांग्रेस के युवाओं ने कहा कि अपराधियों को तो पुलिस रोक नहीं पा रही है और यहाँ बेगुनाह युवा साथियों व महिलाओं पर पुलिस बेवजह लाठी चार्ज कर धौंस दिखा रही है। उन्होंने आगे कहा आरंग के अंदर मॉब लिंचिंग में तीन लोगों की संदिग्ध हत्या हो जाती है लेकिन पुलिस के पास कोई सुराग नहीं मिलता, बेगुनाह आदिवासियों को नक्सली बताकर उनको गिरफ्तार किया जाता है। बढ़ती आपराधिक गतिविधियाँ, बढ़ते अपराध, हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार और प्रदेश में फैली अराजकता के प्रति गृह विभाग पूरी तरह लापरवाह नजर आ रही है। जिस कारण युवा कांग्रेस के साथियों ने नैतिकता के आधार पर उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके निवास का घेरा

मॉब लिंचिंग मामले में हो रही लापरवाही को लेकर आरंग थाना पहुँचे विकास उपाध्याय, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ो कांग्रेसजनों के साथ घंटो थाना घेरा - विकास उपाध्याय , आगामी दो दिन में रिपोर्ट नहीं आने पर कांग्रेस पार्टी करेंगी उग्र प्रदर्शन

 रायपुर  । आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दिनों एक मॉब लिचिंग का मामला सामने आया था जिसमें दो युवकों की मौत पहले ही हो चुकी थी और एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दरमियान कल दम तोड़ा है आज आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय आरंग थाना पहुंचे हुए थे जहाँ उनके साथ रायपुर ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष उद्योराम वर्मा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन भी सम्मिलित थे थाना में मौजूद पुलिस के अधिकारियों व थाना प्रभारी से मामले को लेकर बातचीत की और कार्रवाई की वस्तु स्थिति को जाना, उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी मीडिया से चर्चा करते हुए विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है गुनहगार बेखौफ बाहर घूम रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया राज चल रहा है तीन-तीन युवाओं की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा है ऐसा प्रतीत होता है कि ऊपरी दबाव के चलते कहीं ना कहीं जांच में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है उन्होंने कहा कि पहले जहां दो युवकों की मौत ह

आरंग मोब लिचिंग के चश्मदीद सद्दाम की इलाज के दौरान हुई मौत

 रायपुर। आरंग में महानदी के मोड़ के पास पिछले दिनों म्मवेशियो को लेकर जा  रहे वाहनमें तीन लोगो को उग्र भीड़ ने बेदम पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया । दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वही चश्मदीद गवाह तीसरे युवक सद्दाम कुरेशी को गंभीर हालत में मेकाहारा में भर्ती कराया गया था । आज इलाज के दौरान सद्दाम की मौत हो गई पुलिस जल्द ही शव को सहारण पुर भेजने की तैयारी कर रही थी । पोस्टमार्टम के बाद मुस्लिम संगठन के लोगो ने विरोध जताया और इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की ।

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue