Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

विकास उपाध्याय ने दक्षिण विधानसभा में किया रोड शो,,,,कार्यकर्ताओं ने किया जोशीला स्वागत,, रोड शो में पहुंचे बुजुर्ग माताओं ने विजय श्री का दिया आशीर्वाद *वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू सत्यनारायण शर्मा रेखचंद् जैन प्रमोद दुबे गिरीश दुबे थे मौजूद*

 रायपुर  । लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय लगातार धुआंधार रोड शो कर रहे हैं आज तीसरे दिन रायपुर जिले के दक्षिण विधानसभा में रोड शो के माध्यम से लोगो तक पहुंचे जहां जगह-जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। 25 किलोमीटर के इस लंबे रोड शो में जगह-जगह विकास उपाध्याय का भव्य स्वागत किया गया आतिशबाजिया फूलों की वर्षा ढोल नगाड़े के साथ रोड शो का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।इस दौरान विकास उपाध्याय जगह-जगह स्थित देवी मंदिरों में भी जाकर आशीर्वाद लिया।हजारों की तादाद में रोड शो के आगे आगे बाइक रैली के माध्यम से कार्यकर्ता माहौल बनाते नजर आए।चौक चौराहा में सैकड़ो की तादात में जुटी भीड़ ने विकास उपाध्याय को पुष्प माला पहनाकर,आरती उतार कर स्वागत किया।  इस रोड शो की शुरुआत दक्षिण विधानसभा के गांधी मैदान कांग्रेस भवन से की गयी जो कोतवाली सदर बाजार सत्ती बाजार हंस बुक डिपो कंकाली पारा पुरानी बस्ती लिली चौक लोहार चौक लाखेनगर अश्विनी नगर सुंदर नगर मैत्री नगर रायपुरा चौक चांगोरा भाटा काला पुतला रिंग रोड चौक कुशालपुर दंतेश्वरी मंदिर गोपिया पारा महाराज बंद तालाब कैलाशपुरी मठपारा टिकरापारा संजय नगर संतोष

उपमुख्यमंत्री अरुण साव रायपुर में आयोजित बौद्धिक सम्मेलन में हुए शाभारत अपना खोया हुआ वैभव और गौरव पाने तेज गति से बढ़ रहा आगे, हीनता और आत्मग्लानि की भावना हुई दूर

 रायपुर। उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने गुरुवार को रायपुर के समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में भाजपा द्वारा आयोजित बौद्धिक सम्मेलन में कहा कि, भारत का इतिहास अत्यंत वैभवशाली और शक्तिशाली रहा है। यहां की संस्कृति और सभ्यता दुनिया में अकल्पनीय रही है। हमारा देश हमेशा दुनिया को देने वाला रहा है, लेने वाला कभी नहीं रहा है। प्राचीन समय से हमने दुनिया को बहुत कुछ दिया है, जैसे- चिकित्सा, गणित, विज्ञान, वेद, पुराण, संस्कृति व आचार-विचार। ऐसा कुछ चीज नहीं है, जो हिंदुस्तान ने दुनिया को नहीं दिया है।  लेकिन एक समय भारत को मुगलों और अंग्रेजों की गुलामी झेलनी पड़ी। इस दौर में हम सबके मन में हीनता और आत्मग्लानि का भाव भरा गया। लार्ड मैकाले की शिक्षा नीति इसका एक उदाहरण है। इसके कारण दुनिया में भारत का मान-सम्मान धीरे-धीरे कम होने लगा।  श्री साव ने कहा कि, पर आज में मोदी जी एक स्थिर और मजबूत सरकार है, एक ऐसी सरकार है, जो कड़े और बड़े निर्णय लेने की ताकत रखता है। वहीं इन 10 वर्षों में भारत अपना खोया हुआ वैभव और गौरव पाने के लिए तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसके कारण आज दुनिया मे

बृजमोहन अग्रवाल ने खरोरा,बलोदाबाजार और भाटापारा में रोड शो कर मांगा समर्थन

 रायपुर । परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा ने "मनखे-मनखे एक समान" के  संदेश को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मसात किया है और समाज के सभी लोगों के उत्थान के लिए काम कर रहे है। वो बिना किसी भेदभाव के सभी वंचितों के लिए काम कर रहे हैं। यह बात गुरुवार को रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रोड शो के दौरान कही। आज बृजमोहन अग्रवाल ने खरोरा, बलौदा बाजार और भाटापारा में रोड शो कर जनता से समर्थन जुटाया। आज के रोड शो की शुरुआत खरोरा के राजीव नगर स्थित घासीदास मंदिर से हुई जहां बृजमोहन अग्रवाल ने गुरु बाबा घासीदास जी का पूजन कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें 150 से ज्यादा   गांवों के एक हजार से ज्यादा सतनामी समाज के लोग शामिल हुए।  लोगों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है। उनके आदर्शों पर चलकर ही जिंदगी में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली लाई जा सकती है। आज का रोड शो करिया दामा चौक, राम लीला चौक, भैरव बाबा मंदिर, मेन रोड गणेश मंदिर, पुराना बस स्टे

खदान बस्ती में मजदूरों ने मनाया मई दिवस

 लाल झंडा झुग्गी झोपड़ी एकता संघ  खदान डगनिया बस्ती की ओर से एक मई मजदूर दिवस के मौके पर झंडा फहराए और मई दिवस मनाकर आमसभा की गई। इस मौके पर देश के विकास में श्रमिकों की भूमिका एवं श्रमिकों के लिए सही श्रम नीति एवं संविधान की रक्षा जरूरी क्यों विषय पर खुली परिचर्चा खदान बस्ती में आयोजित की गई । दुनिया के पैमाने पर शोषण के खिलाफ आंदोलन के विकास पर इसमें विस्तार से चर्चा की गई । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लंबे संघर्ष के बाद हासिल  श्रम कानून को बदलने की कड़ी आलोचना करते हुए वक्ताओं ने इसे रद्द करने की मांग की । मई दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर शिकागो के शहीदों द्वारा लड़ी गई लड़ाई को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 138 साल पहले 8 घंटे के काम के अधिकार की लड़ाई आज फिर से अधिक प्रासंगिक हो गई है क्योंकि मोदी सरकार 12 घंटे काम ले इजाजत मालिकों को दे रही है। राष्ट्रीय विकास में सार्वजनिक क्षेत्र की भूमिका  के बाद भी केंद्र सरकार के द्वारा इसके अंधाधुंध निजीकरणऔर निजी सामाजिक सभी स्तरों पर श्रमिकों के अमूल्य योगदान एवं संविधान पर डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों पर हमले की आलोचना करते हुए

विकास उपाध्याय ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा में किया रोड शो,,,,जगह-जगह लोगों ने रोड शो जोशीला स्वागत किया,,,,महिलाओं ने आरती उतार कर किया विकास उपाध्याय का अभिनंदन,शुक्रवार को रायपुर पश्चिम रायपुर उत्तर विधानसभा में करेंगे रोड शो

 रायपुर  । लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा मे विशाल रोड शो किया।विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉकों में गांव में रोड शो के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में वोट अपील की।इस दौरान उन्होंने रायपुर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले कबीर नगर वाल्मिकी आवास से रोड शो की शुरुआत की जो सोनडोंगरी गोगांव गोंदवारा भानपुरी मोवा दलदल सिवनी सड्डू अवंती विहार लाभांडी पुराना अमलीडीह लालपुर कृष्णा नगर बोरियाखुर्द डुंडा देवपुरी डुमरतराई में रोड शो किया।  जगह-जगह रोड शो का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया,आतिशबाजियों फूल मालाओं के साथ विकास उपाध्याय का स्वागत किया। जगह-जगह महिलाओं ने रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय का आरती उतार कर उनका अभिनंदन किया।रोड शो के दौरान ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दो ब्लाकों में कर्यकर्ताओं की बैठके भी ली।चौक चौराहे में सभा के माध्यम से लोगों को संबोधित भी किया विकास उपाध्याय ने कहा कि देश में लगातार महंगाई,बेरोजगारी बढ़ती जा रही है आम जनता महंगाई से त्रस्त है मोदी सरकार ने 100 दिन में महंगाई कम करने की बात कही थी लेकिन वह इस मुद्दे पर विफल

मई दिवस पर संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल की रैली निकली : मेहनतकशों ने संविधान, जनतंत्र, एकता व धर्म निरपेक्षता की हिफाजत का संकल्प लिया

 रायपुर l 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल के नेतृत्व में राजधानी के श्रमिक संगठनों द्वारा जंगी रैली  निकाली गई तथा आमसभा ली गई l आज संध्या 6 बजे मोतीबाग से आरंभ रैली शास्त्री बाजार, छोटापारा होते हुए राजीव गाँधी तिराहे पर आमसभा मे परिवर्तित हो गई l इस रैली मे रायपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन, बी एस एन एल एम्पलाईज यूनियन, सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन, मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटिटिव्हज यूनियन, पोस्टल कर्मचारी संघ, सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन, छ ग तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ सहित विभिन्न घटक  संगठनों से संबद्ध सैकड़ों कामगारों ने शिरकत की l रैली में बडी संख्या में महिला कामगार भी शामिल रहे lइस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव का. धर्मराज महापात्र ने कहा कि इस वर्ष का मई दिवस नई चुनौतियों को लेकर आया है l यह मई दिवस ऐसे समय मनाया जा रहा है जब देश 18 वी लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया में लगा है l विगत 10 वर्षों से देश की सत्ता में काबिज पार्टी भाजपा के द्वारा अपनाई गई मजदूर, किस

जन्मदिन के अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल को बधाई देने वालो की भीड़ उमड़ी

 रायपुर । बुधवार 1 मई मजदूर दिवस के दिन जनसेवा में 24 घंटे सातों दिन लगे रहने वाले छत्तीसगढ़ के जननेता मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन है।  बीती रात से ही उनके निवास पर जन्मदिन की बधाई देने भाजपा कार्यकर्ताओं, उन्हें चाहने वाले गणमान्य नागरिकों,पारिवारिक लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान दर्जनों केक काटे गए। भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी तरल सोलंकी की तरफ से 65 केक कटवाए गए। मिठाईयां बांटी गई और बृजमोहन अग्रवाल को बधाईयां दी जाती रही। इतना ही नहीं बृजमोहन अग्रवाल के चाहने वालों ने राजधानी रायपुर में जगह जगह विशेष आयोजन किए। चंगोराभाठा में बृजमोहन अग्रवाल को लड्डुओं से तौला गया। तो वहीं सिविल लाइन मंडल के अंतर्गत पं. भगवती चरण वार्ड के बैरनबाजार हनुमान मंदिर के पास बृजमोहन अग्रवाल जी के जन्मदिन पर शरबत वितरण किया  गया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजू नारायण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आकाशवाणी काली मंदिर में उनकी दीर्घायु जीवन के लिए हवन पूजन किया गया।

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue