Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

जुलूस हुसैनी में उमड़ा हुसैनियों का हुजूम

  जुलूस हुसैनी में उमड़ा हुसैनियों का हुजूम मोहर्रम की 10 तारीख 6 जुलाई को आज जुलूस ए हुसैनी निकला हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत इराक के कर्बला के मैदान मै हुई थी , 3 दिन के भूखे प्यासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने यजीद की अधर्मी फौज से जंग करते हुए शहीद हुए थे आज उनकी याद में मिशन अहले बेत, जुलूस ए हुसैनी मै हुसैनी सेना  बैरन बाजार, नेहरू नगर ,मौदहापारा, संजय नगर, छोटापारा, बैजनाथपारा,संजय नगर, संतोषी नगर, चौरसिया कॉलोनी, ईदगाह भाटा, राजातालाब ,मोवा , कोटा के लोग शामिल हुए जो फव्वारा चौक बैरन बाजार से  हजरत सैयद आलमगीरअशरफी साहब की कयादत मै निकला जिसमें हैदराबाद से आए हजरत सादात हुसैन साहब,हजरत सैयद शेर अली आगा दरगाह के सज्जादानशीन नईम अशरफी,सैयद मोहम्मद अशरफ अशरफी , राहिल रउफ़ी, अरशद खान,सलीम अशरफी चिश्ती, कबीर कुरैशी,हाशिम अशरफी, अवैश अशरफी, मो शकील,डॉ नेहाल खान , रोबिन मेमन, मो नूर,सूफी उवैश,मो आमिर, अनेक सैकड़ो लोग शामिल हुए जुलूस ए हुसैनी  बैरन बाजार मस्जिद से होते राजीव गांधी चौक पहुंचा वहां RHS हुसैनी सेना का रायपुर शहर जिला विंग ने शरब...

राजधानी में “यौमे आशूरा” पर निकला मातमी जुलूस

  राजधानी में “यौमे आशूरा” पर निकला मातमी जुलूस कलात्मक ताज़ियों से बढ़ी जुलूस की रौनक़ बरसते पानी में हुआ इमाम हुसैन का मातम रायपुर।  राजधानी में हुसैनी मातमदारों ने यौमे आशूरा पर हज़रत इमाम हुसैन को अश्रुपूरित श्रद्धांजली दी।  शोक का प्रतीक काले कपड़े पहने हुए मातमदारों का विशाल जनसमूह जुलूस में सम्मिलित हुआ। हुसैनियों ने मातम करके, हुसैन के ग़म में आंसू बहाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। बरसते पानी में जुलूस निकला और इमाम हुसैन का मातम किया गया | पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद स.अ.व. के नवासे हज़रत इमाम हुसैन के शहादत दिवस “यौमे आशूरा” पर आज यहाँ मोमिनपारा से विशाल मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल कलात्मक ताज़ियों ने जुलूस की रौनक़ बढ़ा दी | ताज़ियों को देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा।  हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शीआ अस्ना अशरी मोमिन जमात के मुतवल्ली हैदर अली ने बताया है कि यौमें आशूरा के अवसर पर आज सुबह हैदरी मस्जिद मोमिनपारा में यौमे आशूरा की नमाज़ अदा की गई। यौमे आशूरा के आमाल पेश इमाम  मौलाना असग़र मेहदी साहब  ने अदा कराया। हैदरी मस्जिद से दोपहर बाद परंपरागत रूप स...

मुस्लिम समुदाय मुहर्रम माह में ताजिया क्यूं मनाते है, जाने Er क़मर अफ़ज़ल की कलम से।

                   अफ़ज़ल की कलम से ताजिया और मुहर्रम!   मिथलांचल इंडिया: - इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है, जो विश्व भर के मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण और पवित्र अवसर है। यह महीना विशेष रूप से शिया मुस्लिम समुदाय के लिए गहन शोक और चिंतन का समय होता है, क्योंकि इसमें इमाम हुसैन इब्न अली की शहादत को याद किया जाता है, जो पैगंबर मुहम्मद के नाती थे। मुहर्रम न केवल शोक का प्रतीक है, बल्कि यह बलिदान, धैर्य, और सत्य के लिए संघर्ष की भावना को भी दर्शाता है। मुहर्रम का महत्व मुहर्रम का महीना इस्लामिक इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ा है। सबसे महत्वपूर्ण घटना कर्बला की जंग है, जो 680 ईस्वी में 10 मुहर्रम (आशूरा के दिन) को हुई थी। इस युद्ध में इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने यज़ीद की सेना के खिलाफ सत्य और न्याय के लिए लड़ाई लड़ी। यज़ीद की सेना ने इमाम हुसैन और उनके परिवार को क्रूरता से शहीद कर दिया। यह घटना शिया मुस्लिमों के लिए बलिदान और प्रतिरोध का प्रतीक बन गई। सुन्नी मुस्लिम समुदाय में भी मुहर्रम का विशेष महत्व है। कई सुन्नी मु...

ओडिशा में 11 जुलाई को होगी राहुल गांधी की सभा , अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी अब्दुल कलाम ने ली बैठक

  ओडिशा में 11 जुलाई को होगी राहुल गांधी की सभा , अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी अब्दुल कलाम ने ली बैठक रायपुर । ओडिशा में  11 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के यात्रा कार्यक्रम के मध्य नजर अल्पसंख्यक विभाग के ओडिसा प्रभारी अब्दुल कलाम ने ली अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल कलाम खान भी मौजूद थे। 11 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी  के ओडिशा यात्रा कार्यक्रम के तहत   और राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद जनाब इमरान प्रतापगढ़ी  के निर्देश अनुसार 4 जुलाई को कलाम के प्रभार वाले क्षेत्र ओडिशा में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग भुवनेश्वर में कार्यकरणी की मीटिंग का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ओडिशा में किया गया । इस मीटिंग में 11 जुलाई को श राहुल गांधी  की सभा को सफल बनाने हेतु  कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अल्पसंख्यक विभाग के साथियों के साथ मौजूद रहने के लिए निर्देशित किया कौन-कौन से जिले से कितने कितने लोग आएंगे इसके लिए भी रूपरेखा तैयार की गई । मीटिंग में प्रदेश कां...

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सभी से सात जुलाई को होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की

  पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सभी से सात जुलाई को होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की रायपुर । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  और राहुल गांधी  किसानों, जवानों और संविधान की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। 7 जुलाई को रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित *‘किसान-जवान-संविधान’ महासभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  पार्टी का स्पष्ट संदेश देंगे । जिसमें  संविधान और लोकतंत्र की सुरक्षा, किसानों के अधिकारों की रक्षा, युवाओं के भविष्य की गारंटी और समानता और सामाजिक न्याय का संकल्प शामिल है । ऐसे में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सभी से अपील की है कि इस ऐतिहासिक जनसभा में बड़ी संख्या में शामिल होकर कांग्रेस की ताकत और जनता की आवाज़ को बुलंद करें।

विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से राजनांदगांव विधानसभा के 18 ग्रामों को मिला 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का उपहार, ग्रामीणों ने जताया आभार

  विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से राजनांदगांव विधानसभा के 18 ग्रामों को मिला 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का उपहार, ग्रामीणों ने जताया आभार राजनांदगांव । राजनांदगांव विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2025–26 के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के विभिन्न ग्रामों में लगभग 2 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से कुल 60 विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। इसमें राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के 18 ग्रामों के लिए 1 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इनमे निम्नलिखित विकास कार्य प्रस्तावित हैं: ग्राम मुड़पार में 10 लाख, रानीतराई एवं भोथीपार खुर्द में 3 लाख की लागत से शेड निर्माण। ग्राम बरगा, इंदामारा, फरहद में 6.5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण। ग्राम पार्रीखुर्द एवं जंगलेसर में 7.80 लाख की लागत से और ग्राम सुकुलदैहान, बम्हनी, भानपुरी व रीवागहन में 5.20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण। ग्राम जंगलेसर, रीवागहन व रवेली में 5.20 लाख की लागत से निर्मला घाट निर्माण के साथ ग्राम धनगांव व बरगा में 5.91 लाख, ग्राम बॉकल में 3....

कन्नौजिया साहू समाज ने बोरियाखुर्द में किया नि:शुक्ल लेखन पुस्तिका वितरण

 कन्नौजिया साहू समाज ने बोरियाखुर्द में किया नि:शुक्ल लेखन पुस्तिका वितरण  रायपुर । कन्नौजिया साहू समाज जन कल्याण समिति द्वारा भारत सरकार द्वारा लागू सर्व शिक्षा अभियान से प्रेरित होकर शासकीय हाई स्कूल, बोरियाखुर्द, रायपुर में लेखन पुस्तिका वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नि:शुक्ल पाठ्यपुस्तक योजना के माध्यम से अध्ययनरत समस्त बालक बालिकाओं को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करवा कर उन्हें शाला जाने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाता है, इसी तर्ज पर समिति द्वारा अध्ययनरत 205 बालक बालिकाओं को लेखन पुस्तिका वितरित कर उन्हें शिक्षा हेतु प्रेरित करने का एक प्रयास किया गया। आये हुए उपस्थित जनों ने अपने बाल्यकाल के यादगार लम्हें अपने नवीनतम विचारों के साथ साझा किया साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान सभी सचिव महोदय द्वारा कागज बनने के प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया जिससे उपस्थित शाला के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण का बोध हो सकें। उपरोक्त कार्यक्रम में शाला की ओर से प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष राजेन्द्र साहू उपस्थित रहे तथा ...

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue