जुलूस हुसैनी में उमड़ा हुसैनियों का हुजूम मोहर्रम की 10 तारीख 6 जुलाई को आज जुलूस ए हुसैनी निकला हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत इराक के कर्बला के मैदान मै हुई थी , 3 दिन के भूखे प्यासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने यजीद की अधर्मी फौज से जंग करते हुए शहीद हुए थे आज उनकी याद में मिशन अहले बेत, जुलूस ए हुसैनी मै हुसैनी सेना बैरन बाजार, नेहरू नगर ,मौदहापारा, संजय नगर, छोटापारा, बैजनाथपारा,संजय नगर, संतोषी नगर, चौरसिया कॉलोनी, ईदगाह भाटा, राजातालाब ,मोवा , कोटा के लोग शामिल हुए जो फव्वारा चौक बैरन बाजार से हजरत सैयद आलमगीरअशरफी साहब की कयादत मै निकला जिसमें हैदराबाद से आए हजरत सादात हुसैन साहब,हजरत सैयद शेर अली आगा दरगाह के सज्जादानशीन नईम अशरफी,सैयद मोहम्मद अशरफ अशरफी , राहिल रउफ़ी, अरशद खान,सलीम अशरफी चिश्ती, कबीर कुरैशी,हाशिम अशरफी, अवैश अशरफी, मो शकील,डॉ नेहाल खान , रोबिन मेमन, मो नूर,सूफी उवैश,मो आमिर, अनेक सैकड़ो लोग शामिल हुए जुलूस ए हुसैनी बैरन बाजार मस्जिद से होते राजीव गांधी चौक पहुंचा वहां RHS हुसैनी सेना का रायपुर शहर जिला विंग ने शरब...