पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में भक्ति और भव्यता का संगम — श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियाँ शुरू श्रद्धा की छांव में, व्यवस्था की डोर थामे — विधायक पुरंदर मिश्रा की अगुवाई में रथ यात्रा का संकल्प जब सेवा बने संकल्प और आस्था बने आयोजन — रथ यात्रा को लेकर पुरंदर मिश्रा की ऐतिहासिक पहल रायपुर । श्री जगन्नाथ सेवा समिति के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 की भव्य तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने की | इस बैठक में यात्रा को पारंपरिक गरिमा, सामाजिक समरसता और धार्मिक श्रद्धा के अनुरूप अत्यंत भव्य, शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक रूप में संपन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा की गई | बैठक में रथ निर्माण की गुणवत्ता, आकर्षक सजावट, यात्रा मार्ग की समुचित सफाई, सुरक्षा प्रबंधन, प्रशासनिक समन्वय, मार्ग में छाया और पेयजल की समुचित व्यवस्था, की रूपरेखा, मार्ग में स्वागत स्थलों की सज्जा तथा वरिष्ठ नागरिकों एवं विशिष्ट अतिथियों हेतु विशेष...