एसएस इनोवेशन्स ने किया मोबाइल टेली-सर्जिकल यूनिट मंत्राएम का अनावरण भारत में रोबोटिक सर्जरी और टेलीमेडिसिन में आयेगा बदलाव एसएस इनोवेशन्स ने दूसरे ग्लोबल एसएमआरएससी में एसएसआई मंत्रा टेली-सिंक मोबाइ यूनिट, ‘‘एसएसआई मंत्राएम’ का अनावरण किया। यह आधुनिक मोबाइल सर्जिकल युनिट दूरदराज के इलाकों के लिए आधुनिक रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी तथा रियल-टाईम टेली सर्जरी क्षमता के साथ उच्च गुणवत्ता की सर्जिकल देखभाल को सुलभ बनाएगी। एसएमआरएससी 2025 में उद्योग जगत के गणमान्य दिग्गज एकजुट हुए, इनमें शामिल थे -थ्योरिसिस्ट एवं फ्युचुरिस्ट डाफ मिचियो काकु; इनोवेटर एवं शिक्षा सुधारक सोनम वांगचक, सर्जिकल रोबोटिक्स के जनक डॉ फ्रेडरिक मोल सहित इन सभी दिग्गजों ने रोबोटिक सर्जरी और हेल्थकेयर के भविष्य को आयाम देने में इनोवेशन्स की भूमिका पर रोशनी डाली। कई महाद्वीपों से 150 से अधिक अग्रणी विशेषज्ञों सहित 1200 से अधिक डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी के भविष्य और आधुनिक प्रगति पर चर्चा की ।गुरूग्राम स्थित एसएस इनोवेशन्स के मुख्यालय से 1700 किलोमीटर की अधिक दूरी पर बैंगलोर के एस्टर सीएमआई हॉस्पि...