राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय करेगा असंगठित निर्माण गतिविधियों का राज्य स्तरीय सर्वेक्षण भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा अनिगमित क्षेत्र में संचालित निर्माण गतिविधियों पर 01 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक एक पायलट सर्वेक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के प्रतिष्ठानों और परिवारों में निर्माण गतिविधियों की प्रकृति, रोजगार, लागत और उत्पादन संबंधी आंकड़ों का संकलन करना है इस महत्त्वपूर्ण सर्वेक्षण की तैयारी के लिए न्यू सर्किट हाउस, रायपुर के सभागार में 26 व 27 जून को दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से आए NSO के अधिकारी और कर्मचारी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का उद्घाटन राज्य नीति आयोग, रायपुर के सदस्य सचिव श्री आशीष भट्ट द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के उपमहानिदेशक श्री अल्ताफ हुसैन हाजी ने की। इस अवसर पर श्री ऋषभ सिंह श्याम (सहायक निदेशक, एनएस...