रायपुर में निकलेगी भव्य रथयात्रा, राज्यपाल, मुख्यमंत्री करेंगे मंगल आरती रायपुर । आषाढ़ शुक्ल द्वितीया, शुक्रवार 27 जून को राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली जाएगी। इस दिव्य आयोजन की शुरुआत रथयात्रा दिवस की सुबह विशेष पूजा-अर्चना और हवन से होगी, जिसके पश्चात महामहिम राज्यपाल रमेन डेका एवं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भगवान की मंगल आरती कर छेरा-पहरा (सोने की झाड़ू से रथ के आगे बुहारना) की रस्म निभाएंगे।जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रथयात्रा न केवल धार्मिक आस्था, बल्कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक संबंधों और भाईचारे का प्रतीक पर्व है। यह पर्व भक्त और भगवान के बीच सीधे संवाद का एक दुर्लभ अवसर होता है। पुरंदर मिश्रा ने बताया कि भगवान जगन्नाथ वर्ष में केवल एक बार अपने भक्तों को रथ पर सवार होकर दर्शन देते हैं। इस अवसर पर भगवान बलराम (जिनके रथ को ‘तालध्वज’ कहा जाता है) और माता सुभद्रा (‘देवदलन’ रथ) के साथ भगवान जगन्नाथ ‘न...