Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

महिला आयोग अध्यक्ष ने लोहारीडीह के दुर्ग जेल में बंद 33 महिलाओं की जांच रिपोर्ट मुख्य सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और राज्यपाल को भेजी

  महिला आयोग अध्यक्ष ने लोहारीडीह के दुर्ग जेल में बंद 33 महिलाओं की जांच  रिपोर्ट मुख्य सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश  राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग  के अध्यक्ष और राज्यपाल को भेजी रायपुर   छत्तीसगढ़ के जिला कवर्धा के लोहारीडीह गांव में हुए अग्निकांड के बाद पुलिस बर्बरता की शिकार दुर्ग जेल में बंद 33 महिलाओं की छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक द्वारा 21 सितंबर 2024 को किये गए जांच के बाद अपनी जांच रिपोर्ट 1. मुख्य न्यायाधीश (उच्चतम न्यायालय). 2. अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग (मारत सरकार), 3. माननीय राज्यपाल (छत्तीसगढ़ शासन) एवं मुख्य न्यायाधीश (छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर) को भेजा गया। जांच की विस्तृत रिपोर्ट में ग्राम लोहारीडीह मामले के दुर्ग जेल के महिला बंदिनी प्रकोष्ठ के 33 महिलाओं की जांच में पाये गये तथ्य के आधार पर जांच रिपोर्ट, फॉरेंसिंक रिपोर्ट, रेकमेन्डेशन रिपोर्ट संलग्न की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि उनके साथ जांच दल भी गये थे, जिसे जेल सुप्रिटेंडेंट ने रोकने की कोशिश की, जो बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। अध्यक्ष द्वारा विस्तृत रिपोर्ट स

कलेक्टर जनदर्शन मे अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत

  कलेक्टर जनदर्शन  मे अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत वीर शिवाजी वार्ड ख़मताराई  वार्ड नंबर 16 जोन क्रमांक 01 संतोषी नगर मे अवैध रूप से मकान का निर्माण हुहा  निगम द्वारा तीन नोटिस के बावजूद भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई बिना नक्सा के और जो निर्माण करता है उसके पास कोई उस भूमि के कोई दस्तावेज नहीं है फिर भी भवन का निर्माण हो गया काल सेंटर हेल्पलाइन कलेक्टर मै भी करीब दो माह पूर्व शिकायत की गयी जिसका शिकायत क्रमांक RDHL 964 मे दर्ज कराई गई फिर भी आज तक कुछ भी कार्यवाही नहीं की गई आज कलेक्टर जनदर्शन मे पुनः फिर से लिखित शिकायत की गई है कलेक्टर साहब ने बड़ी गंभीरता से आवेदन पड़ा और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया नगर निगम जोन क्रमांक 01 के कमिश्नर हितेंद्र यादव जी द्वारा से सम्बन्ध मे अनेको बार बात हुई फिर भी इस सन्दर्भ मे हमेशा टाल मटोल करते रहे पूरा ये जोन और समस्त विभाग  के अधिकारी कमीशन का खेला खेल रहे है जनता की समस्याओ का कुछ भी निराकरण नहीं हो पर रहा है सिर्फ जो जनप्रतिनिधि की सुन रहे है जनता की कोई सूद नहीं ले रहा अब आम आदमी अपनी समस्याओ के निराकरण के लिए कहा जाये इस के बावजूद भी

स्नातक के बाद कैरियर के अवसर - मैक में कैरियर संबंधित नेशनल वर्कशाॅप का आयोजन

  स्नातक के बाद कैरियर के अवसर - मैक में कैरियर संबंधित नेशनल वर्कशाॅप का आयोजन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर में  एक दिवसीय नेशनल वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाॅप में मुख्य वक्ता के रूप में मि. अनिरूद्ध शुक्ला, मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट मुंम्बई उपस्थित हुए थे। यह कार्यक्रम मैक महाविद्यालय के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा के निर्देशन में पूर्ण हुआ। महाविद्यालय द्वारा स्नातक के बाद कैरियर के अवसर, रिज्यूमे लेखन और इंटरव्यू स्किल नामक एक राष्ट्रीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसका उद्देश्य पेशेवर दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए था। कार्यशाला का संचालन मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट के उद्योग विशेषज्ञ श्री अनिरुद्ध शुक्ला ने किया, जिनके पास 20 से अधिक वर्षों का विविध अनुभव है। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को आवश्यक कैरियर-निर्माण उपकरण प्रदान करना था, जिसमें नौकरी बाजार की जानकारी, प्रभावी रिज्यूमे लेखन रणनीतियाँ और साक्षात्कार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सुझाव दिए गए। श्री अनिरुद्ध शुक्ला ने बदलते उद्यो

प्रशांत साहू की संदिग्ध मौत का संज्ञान ले राज्य मानवाधिकार आयोग तथा दोषी पुलिस एवं जेल अधिकारी व कर्मचारियों पर हो कार्यवाही - मनोज सिंह ठाकुर

  प्रशांत साहू  की संदिग्ध मौत का संज्ञान ले राज्य मानवाधिकार आयोग तथा दोषी पुलिस एवं जेल अधिकारी व कर्मचारियों पर हो कार्यवाही - मनोज सिंह ठाकुर रायपुर । छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग में लिखित आवेदन देते हुए कहा है  कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, कचरू साहू नामक व्यक्ति के हत्या के संदेह में रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गाँव में उप-सरपंच भाजपा नेता रघुनाथ साहू के घर में सामूहिक आगजनी की गई थी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी। उक्त सामूहिक आगजनी हत्याकांड मामले में अन्य आरोपियों सहित प्रशांत साहू को सह-अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किया गया था तथा वह कवर्धा जेल में विचाराधीन बंदी था, जहाँ पर उसकी संदिग्ध मौत हो गई। मौत के उपरांत जब उसके पार्थिव शरीर को घर लाया गया, तो पूरे शरीर पर चोट के निशान थे, जिसके विडियो फुटेज व फोटो, इंटरनेट व समाचार पत्रों में देखने को सहज ही प्राप्त हो जावेगा। मृतक प्रशांत साहू की माता तथा परिजनों ने पुलिस के द्वारा प्रशांत साहू की बर्बरतापूर्वक पिटाई किये जाने तथा जिससे प्रशांत साहू को गं

सतत् और समावेशी विकास में विधायिका की भूमिका विषय पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह के संबोधन को मिली सराहना

  सतत् और समावेशी विकास में विधायिका की भूमिका विषय पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष  डॉक्टर रमन सिंह के संबोधन को मिली सराहना नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित 10वीं सीपीए इंडिया रीजन कांफ्रेंस (दसवें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र की बैठक) में भाग लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान, उन्होंने *"सतत् और समावेशी विकास में विधायिका की भूमिका"* पर अपने विचार साझा किए और विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार से विधायिका एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश और राज्यों के विकास को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने इस बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा के महत्वपूर्ण निर्णयों का भी उल्लेख किया। डॉ. रमन सिंह ने बैठक के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "राष्ट्रमंडल संसदीय संघ जैसे मंच न केवल विभिन्न राज्यों के बीच ज्ञान और अनुभवों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करते हैं कि सतत् विकास और समावेशी विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विधायिकाओं के बीच समन्वय बना रहे।" इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी ने नाला और रोड मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया

  लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी ने नाला और रोड मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया लाल बहादूर शास्त्री वार्ड के पार्षद और  शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी   रायपुर  के महामंत्री कामरान अंसारी ने बताया है की शालीमार प्रेस के समीप चूहों द्वारा जो नाले को और रोड को खोखला कर दिया गया था, वहां पर नगर निगम के अधिकारीगण एवं ठेकेदार को लेकर  उन्होंने दौरा किया एवं बजरी गिरा कर काम तुरंत चालू करने के निर्देश दिए, । इस कार्य हेतु  स्वीकृति 9 सितंबर को प्राप्त हो चुकी थी,बारिश होने की वजह से नाले का कार्य चालू नहीं किया गया था | क्योंकि जब पानी बरसता है, तो रायपुर शहर के लगभग 5 लाख आबादी का पानी इस नाले के माध्यम से  एक्सप्रेसवे की तरफ जाता है, उस वजह से जो वार्ड वासियों को पानी रुकने से समस्या होती वह विकराल रूप धारण कर सकती थी, और लोगों के घर पर पानी भरने की समस्या बढ़ जाती है, उसको देखते हुए  बारिश खत्म होने के पश्चात कार्य चालू किया एवं अभी आकर सुचारू रूप कार्य होने पर स्थानीय निवासियों को को राहत मिलेगी |

लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार तुम्हारा है, तुम जो चाहे वो लिख दो अखबार भी तुम्हारा है - छत्तीसगढ़ सवर्ण संघर्ष समिति के संयोजक संदीप तिवारी

  लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार तुम्हारा है, तुम जो चाहे वो लिख दो अखबार भी तुम्हारा है - छत्तीसगढ़ सवर्ण संघर्ष समिति के संयोजक संदीप तिवारी रायपुर । छत्तीसगढ़ सवर्ण संघर्ष समिति के संयोजक संदीप तिवारी ने छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार द्वारा लगातार एक के बाद एक सवर्ण अधिकारियों पर टारगेट करने को लेकर कहा कि लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार तुम्हारा है, तुम जो चाहे वो लिख दो अखबार भी तुम्हारा है इसी बात को प्रमाणित कर रही है बीजेपी की साय सरकार। संदीप तिवारी ने कहा कि कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणी दुबे के एक कर्मचारी हित में बयान देने से तिलमिलाई सरकार ने दुर्भावना पूर्वक इन्हें पद से निलंबित कर दिया है। संदीप तिवारी ने बताया कि इसके पहले भी वे दबंग व्यक्तित्व रखने वाले व कर्तव्यनिष्ठ बीजापुर जिलाधीश अनुराग पांडेय के अनैतिक आधार पर हुये स्थानांतरण को संज्ञान में लेकर राज्यपाल महोदय जी को पत्र प्रेषित किये थे। संदीप तिवारी ने कहा कि अगर सरकार सिर्फ सवर्ण वर्ग वालों के प्रति यही भाव रखेगी तो अच्छे कार्य करने वाले हतोत्साहित होंगे, जिसका खामियाजा आम जनता को भोगना पड़ेगा क्योंकि ऐस

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue