Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS

CLICK HERE Talks with China held in 'cordial and peaceful' atmosphere: MEA

महादेव घाट में छठ पर्व की रौनक, जयकारों से गुंजा माहौल विधायक मिश्रा बोले—छठ हमारी लोक परंपरा की पहचान

  महादेव घाट में छठ पर्व की रौनक, जयकारों से गुंजा माहौल ,  विधायक मिश्रा बोले—छठ हमारी लोक परंपरा की पहचा छठ महोत्सव महादेवघाट में श्रद्धा का सैलाब, विधानसभा अध्यक्ष व विधायक की रही सहभागिता रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेव घाट में छठ महापर्व 2025 का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। स्थानीय छठ महापर्व आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का असगर माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंच पर मंगलगीतों के बीच छठी मैया के जयकारे गूंजते रहे। श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सूर्य उपासना का यह महापर्व भारतीय लोक संस्कृति और आस्था का अद्वितीय प्रतीक है, जो हमें परंपराओं से जुड़े रहने और धर्म के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के सदस्य तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर भक्तों ने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामनाएँ कीं।

छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग का रंगारंग शुभारंभ 29 अक्टूबर से , इंडियन लीजेंड धर्मराज रावणन एवं विदेशी खिलाड़ी होंगे आकर्षण का केंद्र

 छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग का रंगारंग शुभारंभ 29 अक्टूबर से इंडियन लीजेंड धर्मराज रावणन एवं विदेशी खिलाड़ी होंगे आकर्षण का केंद्र कोटा स्टेडियम, रायपुर में सायं 6 बजे से होगी प्रतियोगिता  रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता की लगातार सफलता के बाद छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्धता प्राप्त कर प्रदेश की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी लीग रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग कराने जा रही है। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बतलाया कि इंडियन सुपर लीग की तर्ज पर प्रदेश में इस प्रतियोगिता का भव्य रंगारंग शुभारंभ 29 अक्टूबर 2025 को सायं साढ़े 5 बजे से स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर की दूधिया रौशनी में 9ए साइड फॉर्मेट में आयोजित होगी, जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण 9 नवंबर को होगा, प्रतियोगिता में रोजाना 5 मैच आयोजित होंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी, इंडियन लीजेंड धर्मराज रावणन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ....

सैर सपाटा संघ का दीपावली मिलन आयोजित

 सैर सपाटा संघ का दीवाली मिलन सैर सपाटा संघ का दीवाली मिलन सबेरे 6बजे रविशंकर विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें मॉर्निंग वॉक करने वाले सभी सदस्य उपस्थित हुए कार्यक्रम में रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सच्चिदानंद शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूरे संसार में शायद यह पहली  संस्था होगी जो सबेरे 6 बजे दीपावली मिलन आयोजित करती है 30साल पहले सन् 1995 में शुरू हुआ सैर सपाटा संघ 5 सदस्यों से शुरू हुआ था अब 50 से अधिक सदस्य शामिल हैं.दीवाली मिलन में काव्यपाठ देवेंद्र अग्रवालऔर आर के  अग्रवाल ने किया  दीपावली मिलन कार्यक्रम में देवेंद अग्रवाल, डॉ दिनेश मिश्र,शशि सेठिया ,, ताराचंद अग्रवाल,  विनय कक्कड़, रवि सिंघानिया,लालू मथानी, .गिरीश बिस्सा, आनंद बेरीवाल,पुरुषोत्तम जी, सज्जन , रवि भैया ,प्रदीप, सुशील भाई ,विनय साबू, हरजीत जुनेजा,  मामू, खंडेलवाल,अल्लू महाराज, महेंद्र, नवल जी,गोविंद, डॉ शुक्ला अमर बंसल,गोपाल,राजीव गोयल,,आर के बंसल, नरेश जी, युगबोध ,रवि अग्रवाल, मनोज त्रिवेदी, संजय पाठक,मनोज एंटी डॉ   हरिंद्र मोहन शुक्ल सहित अनेक नागरिक ...

सभी सम्बंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से सामान्य सभा में उपस्थित रहें.. महापौर के निर्देश

 सभी सम्बंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से सामान्य सभा में उपस्थित रहें.. महापौर के निर्देश रायपुर  । रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम मुख्यालय में दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे नगर निगम के सामान्य सभा कक्ष में आहुत नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक को लेकर निर्धारित एजेंडों और प्रश्नकाल में पार्षदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के सम्बन्ध में तैयारी को अंतिम रूप देने  अधिकारियों की आवश्यक बैठक बुलाई.  महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, श्री संजय बागड़े,निगम सचिव श्रीमती संगीता साहू, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, उपायुक्तगणों,जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम सामान्य सभा की बैठक के संबंध मे निर्देश दिए। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सामान्य सभा की बैठक में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को पूर्ण जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.

निगम मुख्यालय में सामान्य सभा आज 14 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी

 निगम मुख्यालय में  सामान्य सभा आज  14 एजेंडों पर चर्चा की जाएगी  रायपुर।  रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ के आदेशानुसार रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित सामान्य सभा सभागार में रायपुर नगर निगम सचिवालय द्वारा आहुत की गयी है. नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक के प्रारम्भ में सामान्य सभा की पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी. तदुपरान्त निर्धारित नियमावली के अनुसार प्रक्रिया के अंतर्गत एक घण्टे का प्रश्नकाल होगा. इसके पश्चात नगर निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल की बैठक में पारित  संकल्प पर नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत नगर विकास पर निर्धारित 14 एजेंडों पर एजेंडावार चर्चा एवं विचार- विमर्श किया जायेगा.

चार दिवसीय छठ पूजा उत्सव उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुई संपन्न आस्था और भक्ति के माहौल में की गई छठी मैया की उपासना सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गूंजे छठी माता के गीत

  चार दिवसीय छठ पूजा उत्सव  उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ संपन्न  आस्था और भक्ति के माहौल में की गई छठी मैया की उपासना सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गूंजे छठी माता के गीत रायपुर । लोक आस्था का महापर्व   छठ नहाए खाए की रस्म के साथ शुरू हुआ। रायपुर के महादेवघाट में छठ के अवसर पर व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया से अपनी संतान ओर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की । बाद में दूसरे दिन खड़ना की रस्म निभाई गई। महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और अच्छे दिनों की कामना की । आज सुबह महिलाओं  ने 36 घंटे के उपवास के बाद राजधानी के 80 से अधिक तालाबों मे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। 4 दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था के पर्व का कल तीसरा दिन था।  लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार शाम को अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। पारंपरिक गीतों और पूजा के बीच माहौल आस्थामय नजर आया। इस मौके पर भोजपुरी इंडस्‍ट्री के कलाकार भी भक्ति में सराबोर नजर आए। घाटों पर सुरक्षा के कड़े इं...

गुलाब अग्रवाल के IIISLA राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दी बधाई, बोले- पारदर्शिता और न्यायसंगत क्लेम सेटलमेंट में मिलेगा मजबूत नेतृत्व

  गुलाब अग्रवाल के IIISLA राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दी बधाई, बोले- पारदर्शिता और न्यायसंगत क्लेम सेटलमेंट में मिलेगा मजबूत नेतृत्व रायपुर। छत्तीसगढ़ के अनुभवी और प्रतिष्ठित बीमा सर्वेक्षक  गुलाब अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्हें पूरे भारत में बीमा सर्वेक्षकों और हानि आकलनकर्ताओं (Loss Assessors) के सर्वोच्च निकाय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंश्योरेंस सर्वेयर्स एंड लॉस असेसर (IIISLA) का उपाध्यक्ष (Vice President) नियुक्त किया गया है। IIISLA भारत सरकार के बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की एक महत्वपूर्ण सहायक संस्था है।यह गौरवपूर्ण पदोन्नति श्री गुलाब अग्रवाल की उच्च विशेषज्ञता, दशकों के अनुभव और बीमा उद्योग के प्रति उनके समर्पित योगदान को दर्शाती है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के बीमा जगत के लिए भी एक बड़ा गौरव का क्षण है। अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए, श्री गुलाब अग्रवाल ने कहा कि IIISLA भारत में बीमा सर्वेक्षकों और हानि आकलनकर्ताओं के विनियमन, प्रशिक्षण और प्रमाणीकरण के लिए जिम्मेदार प्रमु...

CLICK HERE Nitish Kumar's Stand On Citizens' List? Government Order Gives A Clue